नई दिल्ली: दुबई में SIIMA अवार्ड्स 2024 के लिए ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंचीं. पति अभिषेक बच्चन से अलग होने की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस खबरों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी आराध्या का हाथ थामे नजर आती हैं. ऐश्वर्या हमेशा अपनी लाड़ली बेटी आराध्या बच्चन के साथ स्पॉट की जाती हैं. चाहे वो अंबानी का फंक्शन हो या फिर गणपति बप्पा के दर्शन. दुबई में ऐश्वर्या-आराध्या का भव्य स्वागत हुआ, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, वीडियो देखने के बाद लोगों ने आराध्या की पढ़ाई पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
जब ऐश्वर्या मीडिया के सामने आईं तो इस बार उनके साथ आराध्या भी नजर आईं. इस दौरान आराध्या टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में बेहद प्यारी लग रही थीं, वहीं ऐश्वर्या ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया हुआ था. एक बार फिर एक्ट्रेस को बेटी के साथ देखकर लोग कहने लगे कि ऐश्वर्या सिर्फ अपनी बेटी का इस्तेमाल कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐश्वर्या सिर्फ अपनी बेटी का इस्तेमाल करती हैं.’ वह अपनी बेटी को हर जगह लेकर आते हैं. उनके साथ कभी कोई दोस्त, पति या परिवार का कोई अन्य सदस्य नहीं था. ऐश्वर्या ने अपनी बेटी का इस्तेमाल किया है. जहाँ देखो वहीं साथ ले जाती हैं.”
ऐश्वर्या के इस वीडियो पर एक फैन ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ”बेटी के पास जाने के लिए स्कूल नहीं है? तीसरे यूजर ने लिखा, ”क्या ये लड़की पढ़ती नहीं है?” कई लोग सवाल उठा रहे थे कि आराध्या हमेशा बाहर रहती है तो स्कूल कब जाती है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”अभिषेक बाहर, बेटी अंदर… ऐसा कई घरों में होता है, जब बेटी बड़ी हो जाती है तो मां-बेटी हर जगह एक-दूसरे का साथ देती हैं और पति को घर में एक जगह फेंक दिया जाता है. लेकिन ये बिल्कुल भी सही नहीं है.”
Also read…
पीएम मोदी आज देश की पहली वंदे मेट्रो रेल को दिखाएंगे हरी झंडी, दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…