मुंबई: पिछले साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म के बाद सुनने में आ रहा है कि कैटरीना खैफ और सलमान खान के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई है. कई मौकों पर दोनों एक साथ भी नजर आए, अब इनका पास आना दोनों के फैंस को तो खुशी दे रहा है लेकिन कोई है जो इनकी नजदीकियों से नाराज है. आप भी लगा सकते हैं अनुमान कि वो कौन हो सकता है. तो चलिए हम ही आपको बता देते हैं कि सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर इस बात के काफी गुस्से में हैं जैसा की हमे भी सुनने को मिल रहा है.
हाल ही में यूलिया ने अपनी एक म्यूजिक वीडियो हरजाई लॉन्च किया है जिसमें वो मनीष पॉल के साथ नजर आ रही हैं. इस लॉन्च के मेगा इवेंट पर जब मीडिया ने उनसे सलमान और कैटरीना की नजदीकियों पर सवाल किया तो यूलिया ने जवाब दिया, ‘मैं इस बात से क्यों नाखुश होंगी और क्यों इंस्क्योर फील करूंगी. टाइगर जिंदा है एक बेहतरीन फिल्म है और कैटरीना कैफ ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है. मीडिया कुछ भी लिखे मैं इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहूंगी ना ही कोई प्रतिक्रिया दूंगी.’ इसके साथ ही यूलिया ने कहा कि वो सलमान खान के साथ बड़ी स्क्रीन पर किसी म्यूजिक वीडियो में काम करना चाहती हैं अगर सलमान तैयार हों तो.
अब यूलिया हमसे बताए या न बताएं अपना दर्दे दिल लेकिन उनका दिल ये जरूर बोल रहा है कि कब सलमान समझेंगे उनके जज्बात. फिलहाल को सलमान इन दिनों अपने काम में व्यस्त हैं वो फिल्म रेस 3 की शूटिंग में बिजी हैं.
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…