Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान और कैटरीना कैफ की नजदीकियों से क्या यूलिया वंतूर को आ रहा है गुस्सा ?

सलमान खान और कैटरीना कैफ की नजदीकियों से क्या यूलिया वंतूर को आ रहा है गुस्सा ?

यूलिया वंतूर ने अपना एक म्यूजिक वीडियो हरजाई लॉन्च किया है, जिसमें वो मनीष पॉल के साथ नजर आ रही हैं. इस लॉन्च के मेगा इवेंट पर जब मीडिया ने उनसे सलमान खान और कैटरीना कैफ की नजदीकियों पर सवाल किया तो यूलिया ने जवाब दिया, ‘मैं इस बात से क्यों नाखुश होंगी और इनसिक्योर फील करूंगी. टाइगर जिंदा है एक बेहतरीन फिल्म है और कैटरीना कैफ ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है. मीडिया कुछ भी लिखे मैं इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहूंगी.’

Advertisement
salman khan
  • January 19, 2018 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: पिछले साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म के बाद सुनने में आ रहा है कि कैटरीना खैफ और सलमान खान के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई है. कई मौकों पर दोनों एक साथ भी नजर आए, अब इनका पास आना दोनों के फैंस को तो खुशी दे रहा है लेकिन कोई है जो इनकी नजदीकियों से नाराज है. आप भी लगा सकते हैं अनुमान कि वो कौन हो सकता है. तो चलिए हम ही आपको बता देते हैं कि सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर इस बात के काफी गुस्से में हैं जैसा की हमे भी सुनने को मिल रहा है.

हाल ही में यूलिया ने अपनी एक म्यूजिक वीडियो हरजाई लॉन्च किया है जिसमें वो मनीष पॉल के साथ नजर आ रही हैं. इस लॉन्च के मेगा इवेंट पर जब मीडिया ने उनसे सलमान और कैटरीना की नजदीकियों पर सवाल किया तो यूलिया ने जवाब दिया, ‘मैं इस बात से क्यों नाखुश होंगी और क्यों इंस्क्योर फील करूंगी. टाइगर जिंदा है एक बेहतरीन फिल्म है और कैटरीना कैफ ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है. मीडिया कुछ भी लिखे मैं इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहूंगी ना ही कोई प्रतिक्रिया दूंगी.’ इसके साथ ही यूलिया ने कहा कि वो सलमान खान के साथ बड़ी स्क्रीन पर किसी म्यूजिक वीडियो में काम करना चाहती हैं अगर सलमान तैयार हों तो.

अब यूलिया हमसे बताए या न बताएं अपना दर्दे दिल लेकिन उनका दिल ये जरूर बोल रहा है कि कब सलमान समझेंगे उनके जज्बात. फिलहाल को सलमान इन दिनों अपने काम में व्यस्त हैं वो फिल्म रेस 3 की शूटिंग में बिजी हैं.

फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का वीडियो पोस्टर रिलीज,सलमान खान के साथ डबल रोल में हंसाने आ रहे हैं करण जौहर

कास्टिंग काउच पर श्रुति हरिहरन ने शेयर किया डरा देने वाला अनुभव, बोलीं- 5 प्रोड्यूसर ने साथ सोने की रखी थी शर्त

 

Tags

Advertisement