Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Doctorate for Shah Rukh: शाहरुख खान को डॉक्टरेट की मानद डिग्री देने के जामिया के अनुरोध को सरकार ने ठुकराया

Doctorate for Shah Rukh: शाहरुख खान को डॉक्टरेट की मानद डिग्री देने के जामिया के अनुरोध को सरकार ने ठुकराया

Doctorate for Shah Rukh: जामिया मीलिया इस्लामिया ने अपने एल्यूमिनाई शाहरुख खान के लिए ऑनररी मानद उपाधी के लिए एचआरडी मंत्रालय में रिक्वेस्ट की थी. खबरों की माने तो उसके तीन महीने बाद ही मंत्रालय ने उस आवेदन को ठुकरा दिया था. एचआरडी मंत्रालय ने इस मांग को ये कहते हुए ठुकराया है कि शाहरुख खान को दूसरे विश्वविद्यालय से ऐसी डिग्री मिल चुकी है.

Advertisement
Doctorate for Shah Rukh
  • February 22, 2019 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान सुपर स्टार शाहरुख खान दिल्ली में पले- बढ़े हैं ये सभी जानते हैं. शाहरुख खान ने दिल्ली के जामिया मीलिया इस्लामिया से पढ़ाई की है ये बात वो कई मौकों पर कह चुके हैं. पिछले साल ही जामिया मीलिया इस्लामिया ने अपने एल्यूमिनाई शाहरुख खान के लिए ऑनररी मानद उपाधी के लिए एचआरडी मंत्रालय में रिक्वेस्ट की थी. खबरों की माने तो उसके तीन महीने बाद ही मंत्रालय ने उस आवेदन को ठुकरा दिया था. एचआरडी मंत्रालय ने इस मांग को ये कहते हुए ठुकराया है कि शाहरुख खान को दूसरे विश्वविद्यालय से ऐसी डिग्री मिल चुकी है, हलांकि ऐसा करना गलत है ये आधिकारिक रुप से कही नहीं कहा गया है.

दरअसल जामिया विश्वविद्यालय ने पिछले साल फरवरी महीने में एचआरडी मंत्रालय में आवेदन भेजा था जिसे मंत्रालय ने ठुकरा दिया था. मानव संसाधन मंत्रालय ने कहा था कि शाहरुख खान को ऐसा डिग्री मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी की तरफ से दी जा चुकी है तो ऐसे में दोबारा इसका कोई महत्व नहीं है.

इससे पहले जामिया विश्वविद्यालय ने शाहरुख खान को भी इस बारें में अवगत कराया था. जामिया ने शाहरुख खान को एक चिठ्ठी लिख कर कहा था कि क्योंकि वो विश्वविद्यालय के एक उल्लेखनीय छात्र हैं उन्हें विश्वविद्यालय मानद डिग्री से सम्मानित करना चाहते हैं. शाहरुख खान की तरफ से भी इस बाबत सहमति आ गई थी. आपको बता दें कि शाहरुख खान जामिया मीलिया इस्लामिया के 1988- 1990 के छात्र रहे हैं. अटेंडेंस कम होने की वजह से वो परीक्षा नहीं दे सके थे.

Shah Rukh Khan Cameo in Badla Movie: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला में नजर आएंगे शाहरुख खान

Shah Rukh Khan Son Abram Photo: बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान की ये क्यूट फोटो तेजी से हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

https://www.instagram.com/p/Bskvch5gYZO/

https://www.instagram.com/p/BtGfnkVAEdY/

Tags

Advertisement