Doctor G: सोमवार की परीक्षा में फेल हुई फिल्म, जानें चौथे दिन का कलेक्शन

मुंबई: आयुष्मान खुराना की बहुचर्चित फिल्म डॉक्टर जी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआत में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली। वहीं वीकेंड डेज में फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड भी अच्छी कलेक्शन किया लेकिन सोमवार को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखी […]

Advertisement
Doctor G:  सोमवार की परीक्षा में फेल हुई फिल्म, जानें चौथे दिन का कलेक्शन

Ayushi Dhyani

  • October 18, 2022 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: आयुष्मान खुराना की बहुचर्चित फिल्म डॉक्टर जी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआत में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली। वहीं वीकेंड डेज में फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड भी अच्छी कलेक्शन किया लेकिन सोमवार को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखी गई। बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन डॉक्टर जी की कलेक्शन में लगभग 60 प्रतिशत गिरावट देखी गई। इस तरह से कहा जा सकता है कि डॉक्टर जी मंडे टेस्ट पर फेल हो गई।

फिल्म का कलेक्शन

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म आने वाले दिनों में कैसा प्रदर्शन करेगी इस बात का अंदाजा फिल्म की सोमवार पर निर्भर करता है। इस ट्वीट के अनुसार सोमवार के कलेक्शन को देखते हुए आने वाले दिनो में Doctor G के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाना मुश्किल है। रिपोट्र्स के मुताबिक पहले सोमवार को डॉक्टर जी लगभग 1.5 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।

अब तक की कमाई

शुक्रवार 1- 3.87 करोड़ रुपये
शनिवार 2- 5.22 करोड़ रुपये
रविवार 3 – 5.94 करोड़ रुपये
सोमवार 4- 1.5 करोड़ रुपये
कुल कमाई – लगभग 16.53 करोड़ रुपये

कैसी है फिल्म ?

डॉक्टर जी एक ऐसी फिल्म है,जिसे और भी बेहतर बनाया जा सकता था। हालांकि इसके बाद भी ये एक ऐसी फिल्म है, जो ऑडियंस को अपनी और खींच ही लेगी। मेकर्स ने स्क्रिप्ट में जान डालने का काम किया है। तो आप अगर आयुष्मान, शेफाली या फिर रकुल के फैन हैं तो आपको ये फिल्म देखने जाना चाहिए।

फिल्म की कहानी

आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में एक छोटे शहर के लड़के की भूमिका निभाई है। ये लड़का ऐसी परिस्थिति में फंस जाता है, जिसे समाज अलग नजरिए से देखता है। धीरे-धीरे दोस्तों और परिवार की मदद से उसे समझ आता है कि लोग क्या सोचेंगे ये जरुरी नहीं है, इससे ज्यादा जरूरी है जिंदगी। जिंदगी को हल पल खुलकर जीना चाहिए। इस फिल्म की कहानी में जो थोड़े चेंज है वो ये है कि आयुष्मान खुराना अकेले भोपाल मेडिकल कॉलेज के मेल गयनेकोलॉजिस्ट है। फिल्म का पहला पार्ट काफी अच्छा है भले ही फिल्म को दो पार्ट में बांटना सही नहीं है। लेकिन फिल्म का सेकेंड हाफ की कहानी बिल्कुल हटकर है।

 

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement