आपके पसंदीदा सितारे की शैक्षिक योग्यता क्या है. उन्होंने कितनी पढ़ाई की है. आलिया भट्ट ने तो स्कूल की पढ़ाई खत्म कर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रख लिया था. इसके अलावा आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारों की शैक्षिक योग्यता जाननें के लिए उनके फैंस हो रहे होंगे बेताब.
मुंबई : बॉलीवुड इंडट्री में एक से बढ़कर एक अभिनेत्री हैं तो अभिनय के मामले में एक्टर्स का भी कोई जवाब नहीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पसंदीदा सितारे की शैक्षिक योग्यता क्या है. उन्होंने कितनी पढ़ाई की है. आलिया भट्ट ने तो स्कूल की पढ़ाई खत्म कर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रख लिया था. इसके अलावा आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारों की शैक्षिक योग्यता जाननें के लिए उनके फैंस हो रहे होंगे बेताब तो चलिए पहले बात करते हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की.
थ्री इडियट में साइंटिस्ट फुंसुख वांगड़ु का किरदार निभाने वाले आमिर खान ने असल में इतनी पढ़ाई नहीं की है. उन्होंने अपना स्कूल खत्म करने के बाद ही बॉलीवुड में एंट्री मार ली थी. हालांकि आज वो बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. कोपेनहेगेन में जन्मीं दीपिका पादुकोण डेनमार्क के बाद बेंगलुरु में आ गई. दीपिका की उम्र उस समय महज एक साल की थी. उन्होंने सोफिया हाई स्कूल के बाद माउंट कार्मल स्कूल से अपनी 11 और 12 की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद दीपिका ने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपने हाथ आजमाना शुरू कर दिया और एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्मों मे काम किया.
हाल ही में गोलमाल अगेल में नजर आईं परिणीति चोपड़ा इंवेस्मेंट बैंकर बनना चाहती थीं और 17 साल की उम्र में वो लंदन चली गईं जहां पर उन्होंने मैनचैस्चर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और अर्थशास्त्र में ट्रिपल ऑर्नस डिग्री हासिल की. मुंबई के स्कॉटिश स्कूल से जॉन अब्राहम ने अपनी स्कूली पढ़ाई खत्म की इस स्कूल में ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन ने भी पढ़ाई की है. इसके बाद जॉन ने जय हिंद कॉलेज से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. मुंबई के एजुकेशन ट्रस्ट से उन्होंने अपना एमबीए पूरा किया. इसके बाद कॉरपोरेट जगत में काम करने के बाद उन्होंने मॉलिंग में हाथ आजमाया और आज बॉलीवुड के अच्छे अभिनेताओं में उनका नाम शुमार है.
हाल ही में अपने बेटे तैमूर अली खान का पहला बर्थडे मनाने वाली करीना कपूर खान ने स्कूल खत्म करने के बाद माइक्रोसाफ्ट में तीन महीनें का कोर्स किया इसके बाद सरकारी लॉ कॉलेज से एक साल की पढ़ाई छोड़ कर अभिनय जगत में कदम रख दिया. टाइगर की जोया यानी कैटरीना कैफ हाल ही में फिल्म टाइगर जिंदा है में एक्शन के साथ सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. कैटरीना ने हॉगकॉग में जन्म लिया इसके बाद फ्रांस जापान पोलैंड जैसी जगहों पर घूमती रहीं. इस वजह से उनकी पढ़ाई काफी प्रभावित हुई आपको ये जानकर हैरानी होगी की महज 14 साल की में उन्होंने अपना पहला मॉडलिंग असाइंनमेंट किया था. कैटरीना कभी कॉलेज गई नहीं गईं. प्रियंका चोपड़ा यूएस में तीन साल अपनी स्कूली पढ़ाई करने के बाद बरेली के आर्मी पब्लिक स्कूल आ गईं. इसके बाद मुंबई से उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई की लेकिन साल 2000 में मिस वर्ड का खिताब जीतने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ की और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रख लिया.
हिचकी के लिए 2nd क्लास की टीचर से मिली रानी मुखर्जी को प्रेरणा, फोटो में पहचानिए कहां है छोटी रानी?