Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • न्यू इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर के वायरल वीडियो में मौजूद रोशन अब्दुल राहूफ को जानते हैं आप?

न्यू इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर के वायरल वीडियो में मौजूद रोशन अब्दुल राहूफ को जानते हैं आप?

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो से रातों-रात देश के लाखों युवाओं को अपना दिवाना बनाने वाली मलयाली फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर तो इंटरनेट स्टार बन गई लेकिन क्या आप वीडियो में मौजूद उस लड़के को जानते हैं जो प्रिया प्रकाश से प्यार भरी नजरें मिलाता हुआ नजर आता है. दरअसल वीडियो में प्रिया प्रकाश के साथ दिखने वाले इस लड़के का नाम रोशन अब्दुल राहूफ है.

Advertisement
  • February 13, 2018 2:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक में मलयाली फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का वीडियो इस तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि रातों-रात देश के लाखों युवाओं को अपना दिवाना बना दिया. प्रिया प्रकाश तो इंटरनेट स्टार बन गई लेकिन क्या आप वीडियो में मौजूद उस लड़के को जानते हैं जो प्रिया प्रकाश से प्यार भरी नजरें मिलाता हुआ नजर आता है. दरअसल वीडियो में प्रिया प्रकाश के साथ दिखने वाले लड़के का नाम रोशन अब्दुल राहूफ है. रोशन अब्दुल राहूफ एक स्टेज परफॉर्मर और बहुत अच्छे थिएटर एक्टर हैं.

सोशल मीडिया पर पूरी तरह सक्रिय रहने वाले रोशन अब्दुल राहूफ रियलिटी शो D3 में बेहतरीन अदाकारी के लिए अभिनेत्री शोभना के हाथों सम्मानित हो चुके हैं. फिल्मों में ही अपना करियर बनाने का सोच रहे रोशन अब्दुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई कॉमेडी वीडियो और डबस्मैश वीडियो शेयर कर चुके हैं. इसके अलावा रोशन अब्दुल राहूफ अच्छे सिंगर और डांसर भी हैं. रोशन ने इस तरह की कई वीडियो भी शेयर की हैं.

आपको बता दें कि रोशन अब्दुल मलयाली फिल्म ‘उरु अदार लव’ के लीड हीरो हैं. इसी फिल्म के ‘Manikya Malaraya Poovi’ गाने की वीडियो में रोशन अब्दुल प्रिया प्रकाश के साथ प्यार और शरारती नजरों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. इस गाने को संगीतकार रहमान ने कंपोज किया है. स्कूल के रोमांस पर आधारित इस गाने को यू- ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. मार्च 3 को ‘उरु अदार लव’ बड़े पर्दों पर रिलीज होगी.

प्रिया प्रकाश वारियर और एक अन्य दोस्त के साथ रोशन अब्दुल राहूफ 

 रोशन और प्रिया की फिल्म ‘उरु अदार लव’ का एक पोस्टर 

रियलिटी शो D3 में बेहतरीन अदाकारी के लिए अभिनेत्री शोभना के हाथों सम्मानित होते हुए रोशन 

रोशन अब्दुल राहूफ  फोटो 

https://www.facebook.com/525681727636720/videos/762744290597128/

रोशन अब्दुल राहूफ फनी वीडियो 

https://www.facebook.com/525681727636720/videos/760572724147618/

रोशन अब्दुल राहूफ फनी वीडियो 

क्या आप जानते हैं इंटरनेट सेंसेशन बन उबरी मलयाली फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर से जुड़ी ये 6 बड़ी बातें?

प्रिया प्रकाश वारियर की तरह ही अजीबोगरीब कारणों से इंटरनेट पर रातोंरात फेमस हुए ये 7 लोग, फैंस की लग गई लाइन

Tags

Advertisement