Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • DJ Marshmello Music Video BIBA: डीजे मार्शमैलो के म्यूजिक वीडियो बीबा में दिखा शाहरुख खान का जलवा, यूट्यूब पर गाने ने मचाया धमाल

DJ Marshmello Music Video BIBA: डीजे मार्शमैलो के म्यूजिक वीडियो बीबा में दिखा शाहरुख खान का जलवा, यूट्यूब पर गाने ने मचाया धमाल

DJ Marshmello Music Video BIBA: डीजे मार्शमैलो के म्यूजिक वीडियो बीबा ने लांच के साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. म्यूजिक वीडियो में प्रीतम और शर्ले सेटिया नजर आ रहे हैं. डीजे मार्शमैलो के इस म्यूजिक एल्बम की जो सबसे खास बात है वो ये कि ये वीडियो डीजे मार्शमैलो ने बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के नाम समर्पित किया है.

Advertisement
DJ Marshmello Music Video BIBA
  • February 16, 2019 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डीजे मार्शमैलो के म्यूजिक वीडियो बीबा ने लांच के साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. म्यूजिक वीडियो में प्रीतम और शर्ले सेटिया नजर आ रहे हैं. डीजे मार्शमैलो के इस म्यूजिक एल्बम की जो सबसे खास बात है वो ये कि ये वीडियो डीजे मार्शमैलो ने बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के नाम समर्पित किया है. इस म्यूजिक वीडियो में बॉलीवुड में किंग खान के हिट- आइकॉनिक सांग्स को लेकर तैयार किया गया है. वीडियो की शुरूआत ही दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के हिट ट्यून से शुरु होती है जहां डीजे मार्शमैलो दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे के राज के अंदाज में गिटार बजाते नजर आते हैं और दौड़ती हुई सिमरन उनके पास आती दिखती है.

डीजे मार्शमैलो के इस म्यूजिक एल्बम में एक के बाद एक शाहरुख खान के हिट डांस नंबर्स आते रहते हैं और उसी के मुताबिक सेट और एक्टर्स के ड्रेसेज और माहौल चेंज होता रहता है. इस वीडियो में शाहरुख खान की फिल्म देवदास के आइकॉनिक डांस नंबर डोला रे डोला को भी रखा गया है. फिर कुछ कुछ होता है के अंदाज में राहुल और अंजली बास्केट बॉल भी खेलते नजर आते हैं, फिर बारी आती है छइंया छइंया की, और अंत में प्रीतम के साथ नजर आते हैं खुद शाहरुख खान. शाहरुख खान इस गाने का हिस्सा बन इसे और खास बना रहे हैं.

डीजे मार्शमैलो ने अपने इस म्यूजिक वीडियो के लिए कितनी मेहनत की है वो इसे देखने के बाद साफ पता लग रहा है. हर बीट और टेम्पो परफेक्ट लगे हैं. आने वाले दिनों में मार्शमैलो के बीबा का ट्रैक हर डांस पार्टी और बार्स की रौनक बढ़ाते सुनाई देंगा. यूट्यूब पर ाते ही इस गाने ने धमाल मचा दिया है.

Shah Rukh Khan Rejected Aamir Khan Movies: शाहरुख खान ने आखिर क्यों ठुकराई थी लगान समेत आमिर खान की ये दो फिल्में ?

Shah Rukh Khan on Suhana Khan and Aryan: शाहरुख खान ने बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान के लिए इंटरनेट पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Tags

Advertisement