Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Diwali 2023: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, कैटरीना कैफ संग कई कलाकारों ने बिखेरे जलवे

Diwali 2023: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, कैटरीना कैफ संग कई कलाकारों ने बिखेरे जलवे

नई दिल्लीः रविवार को देशभर में दिवाली का जश्न मनाया जायेगा। फिल्मी गलियारों में इस त्योहार के उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। बीते दिनों मनीष मल्होत्रा ने अपने घर सितारों के साथ दिवाली का उत्सव मनाया था। वहीं मंगलवार को बॉलीवुड की दूसरी दिवाली पार्टी हुई। ये पार्टी थी फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की। […]

Advertisement
Diwali 2023: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, कैटरीना कैफ संग कई कलाकारों ने बिखेरे जलवे
  • November 8, 2023 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः रविवार को देशभर में दिवाली का जश्न मनाया जायेगा। फिल्मी गलियारों में इस त्योहार के उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। बीते दिनों मनीष मल्होत्रा ने अपने घर सितारों के साथ दिवाली का उत्सव मनाया था। वहीं मंगलवार को बॉलीवुड की दूसरी दिवाली पार्टी हुई। ये पार्टी थी फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की।

कटरीना कैफKatrina Kaif Diwali 2022 bash Red Gharara worth Rs 70k | कैटरीना कैफ दिवाली

‘टाइगर 3’ की हीरोइन कटरीना कैफ भी इस पार्टी का हिस्सा रही। इस मौके पर कैट फ्लोरल प्रिंट के ब्राउन लहंगे में नजर आई, जिसमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही थी। रमेश तौरानी हर साल इंडस्ट्री को ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन करते हैं। इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ। हमेशा की तरह इस पार्टी में सलमान खान पहुंचे। इस मौके पर मस्टर्ड शर्ट और डेनिम जींस में नजर आए।

रितेश देशमुख और जेनेलियाDiwali 2022:रमेश तौरानी ने रखी भव्य दिवाली पार्टी, कटरीना-विक्की समेत कई  सितारों ने की शिरकत - Diwali 2022: Ramesh Taurani Hosts Party Vicky Katrina  Kaif Riteish Deshmukh Genelia And ...

रमेश तौरानी दिवाली पार्टी का इंडस्ट्री का फेमस कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया भी शामिल नजर आए। इस मौके पर एक्ट्रेस व्हाइट गाउन में नजर आई तो वहीं रितेश सिल्वर और व्हाइट शेरवानी में ट्विनिंग करते दिखाई दिए। एक्टर तुषार कपूर भी इस मौके पर नजर आए। काफी समय बाद तुषार मीडिया में दिखाई दिए। वरुण बंगेरा और करिश्मा तन्ना भी रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर साड़ी में काफी प्यारी दिखी। रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में चीची यानी एक्टर गोविंदा अपने परिवार के साथ शामिल हुए। इस दौरान सभी ब्लैक आउटफिट में नजर आए।

यह भी पढ़ें – https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/entertainment/varun-tej-lavanya-tripathi-wedding-varun-tej-and-lavanya-tripathis-wedding-can-be-streamed-on-ott-platform-know-the-truth

Advertisement