Divyanka Trpathi And Vivek Dahiya Romatic Photo: दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ रोमांस करते हुए एक फोटो शेयर की है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस फोटो में दिव्याकां अपने कातिलाना लुक से विवेक को घायल करने की कोशिश कर रहीं हैं. तस्वीर शोयर करते हुए दिव्यांका ने पति विवेक के लिए लिखा कि मुझको भावे...गलियाँ तेरी गलियाँ !
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जब बात हो टीवी जगत की जोड़ी की तो सबसे पहले दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का नाम आता है. यह जोड़ी टीवी जगत की सबसे हॉट जोड़ी मानी जाती है. दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती रहती हैं. जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. अभी हाल ही में दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दिव्यांका और विवेक रोमांस करते नजर आ रहे हैं. पोस्ट करते ही लाखों फॉलोअर्स के लाइक और कमेंट आना शुरू हो गए. इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में दिव्यांका ने अपने पति विवेक के प्रति प्यार जताते हुए लिखा कि मुझको भावे…गलियाँ तेरी गलियाँ !
https://www.instagram.com/p/Bx2VNd_HEMX/
https://www.instagram.com/p/Bvf0YqxnUgM/
https://www.instagram.com/p/Bu0hqypFiaZ/
इस तस्वीर में लवबर्डस ने एक ही कलर के कपड़े पहने हुए हैं. दिव्यांका ने सफेद रंग का सलवार सूट पहन रखा है, जिसमें वे बेहद हॉट नजर आ रही हैं और अपने कातिलना अदा के साथ पति विवेक को देख रही हैं. जबकि विवेक ने सफेद रंग की शर्ट पहन रखी है और वह दिव्यांका के इस कातिलाना लुक से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब लवबर्डस से अपनी कोई रोमांटिक फोटो साझा की हो. यह कपल आए दिन अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इससे पहले भी दिव्यांका और विवेक अपने रोमांस की कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/BrfZWKBhRph/
https://www.instagram.com/p/BrrOBE2hjDS/
दिव्यांता त्रिपाठी और विवेक दहिया की प्रेम कहानी काफी अलग हैं. आपको बता दें कि ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर मिले थे. जिसमें दोनों के विपरीत अलग अलग एक्टर को कास्ट किया गया था. जिसके बाद दोनों को प्यार हो गया. इस रोमांटिक जोड़ी के 3 साल पूरे हो गए हैं.