Divyanka Tripathi Troll Reply: सोमवार को टीवी अभिनेत्री और खतरों के खिलाड़ी 11 की प्रतियोगी दिव्यंका त्रिपाठी दहिया ने एक ट्विटर यूजर को उनके कपड़ों की पसंद पर सवाल उठाते हुए करारा जवाब दिया. जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि उन्होंने 'क्राइम पेट्रोल' शो की मेजबानी के दौरान दुपट्टा क्यों नहीं पहना था. '
नई दिल्ली. सोमवार को टीवी अभिनेत्री और खतरों के खिलाड़ी 11 की प्रतियोगी दिव्यंका त्रिपाठी दहिया ने एक ट्विटर यूजर को उनके कपड़ों की पसंद पर सवाल उठाते हुए करारा जवाब दिया. जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि उन्होंने ‘क्राइम पेट्रोल’ शो की मेजबानी के दौरान दुपट्टा क्यों नहीं पहना था. ‘
यूजर ने उनसे पूछा, “क्राइम पेट्रोल एपिसोड में आप दुपट्टा क्यों नहीं पहंती थी?”
इस पर उन्होंने जवाब दिया, “ताकि आप जैसे लोग बिना दुपट्टे की लड़कियों को इज्जत से देखने की आदत डालें. कृप्या खुद की और अपने आस-पास के लड़कों की नीयत सुधारें ना कि औरत जात के पहनावे का बीड़ा उठाएं. मेरा शरीर, मेरी आबरू, मेरी मर्जी. आपकी शराफत आपकी मर्जी.”
Taaki aap jaise bin dupatte ki ladkiyon ko bhi izzat se dekhne ki aadat dalein! Kripya khud ki aur apne aas paas ke ladkon ki neeyat sudharen, na ki aurat jaat ke pehnaave ka beda uthaayen!
Mera shareer, meri aabru, meri marzi! Aap ki sharaafat, aap ki marzi! https://t.co/tzv5CaIlte— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) May 31, 2021
उनके कई फैंस ने उनके ट्वीट का जवाब दिया और उनकी बहादुर प्रतिक्रिया के लिए उनकी सराहना की. एक यूजर ने लिखा, ‘धन्यवाद हमेशा इस घटिया मानसिकता के खिलाफ बोलने के लिए. आप पर गर्व है’, वहीं दूसरे ने कहा, ‘वाह आखिरी लाइन कमाल की थी..’
दिव्यांका इस समय दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में एडवेंचर रियलिटी टीवी शो – खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रही हैं, जिसे निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.
शो के अन्य प्रतियोगियों में श्वेता तिवारी, सौरभ राज जैन, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, आस्था गिल, महेक चहल, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, सना मकबुल और अनुष्का सेन शामिल हैं.