Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Divyanka Tripathi Troll Reply : दिव्यांका त्रिपाठी एक यूजर को दिया करारा जवाब, जिसने उनसे पूछा कि वह ‘क्राइम पेट्रोल’ में ‘दुपट्टा’ क्यों नहीं पहनती हैं

Divyanka Tripathi Troll Reply : दिव्यांका त्रिपाठी एक यूजर को दिया करारा जवाब, जिसने उनसे पूछा कि वह ‘क्राइम पेट्रोल’ में ‘दुपट्टा’ क्यों नहीं पहनती हैं

Divyanka Tripathi Troll Reply: सोमवार को टीवी अभिनेत्री और खतरों के खिलाड़ी 11 की प्रतियोगी दिव्यंका त्रिपाठी दहिया ने एक ट्विटर यूजर को उनके कपड़ों की पसंद पर सवाल उठाते हुए करारा जवाब दिया. जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि उन्होंने 'क्राइम पेट्रोल' शो की मेजबानी के दौरान दुपट्टा क्यों नहीं पहना था. '

Advertisement
Divyanka Tripathi Troll Reply
  • June 1, 2021 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. सोमवार को टीवी अभिनेत्री और खतरों के खिलाड़ी 11 की प्रतियोगी दिव्यंका त्रिपाठी दहिया ने एक ट्विटर यूजर को उनके कपड़ों की पसंद पर सवाल उठाते हुए करारा जवाब दिया. जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि उन्होंने ‘क्राइम पेट्रोल’ शो की मेजबानी के दौरान दुपट्टा क्यों नहीं पहना था. ‘

यूजर ने उनसे पूछा, “क्राइम पेट्रोल एपिसोड में आप दुपट्टा क्यों नहीं पहंती थी?”

इस पर उन्होंने जवाब दिया, “ताकि आप जैसे लोग बिना दुपट्टे की लड़कियों को इज्जत से देखने की आदत डालें. कृप्या खुद की और अपने आस-पास के लड़कों की नीयत सुधारें ना कि औरत जात के पहनावे का बीड़ा उठाएं. मेरा शरीर, मेरी आबरू, मेरी मर्जी. आपकी शराफत आपकी मर्जी.”

उनके कई फैंस ने उनके ट्वीट का जवाब दिया और उनकी बहादुर प्रतिक्रिया के लिए उनकी सराहना की. एक यूजर ने लिखा, ‘धन्यवाद हमेशा इस घटिया मानसिकता के खिलाफ बोलने के लिए. आप पर गर्व है’, वहीं दूसरे ने कहा, ‘वाह आखिरी लाइन कमाल की थी..’

दिव्यांका इस समय दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में एडवेंचर रियलिटी टीवी शो – खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रही हैं, जिसे निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.

शो के अन्य प्रतियोगियों में श्वेता तिवारी, सौरभ राज जैन, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, आस्था गिल, महेक चहल, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, सना मकबुल और अनुष्का सेन शामिल हैं.

Actor Karan Mehra Arrested : पत्नी से मारपीट के आरोप में अभिनेता करण मेहरा गिरफ्तार, आज अदालत में होंगे पेश

Cute Video Viral On Social Media : सोशल मीडिया पर पढ़ाई को लेकर एक कश्मीरी बच्ची का वीडियो वायरल, बोली- छोटे बच्चों को इतना काम क्यों देते हैं मोदी साहब

Tags

Advertisement