Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Divyanka Tripathi On Casting Couch : दिव्यांका भी हो चुकीं हैं ‘कास्टिंग काउच’ का शिकार, बड़े प्रोजेक्ट के लिए ये थी शर्त

Divyanka Tripathi On Casting Couch : दिव्यांका भी हो चुकीं हैं ‘कास्टिंग काउच’ का शिकार, बड़े प्रोजेक्ट के लिए ये थी शर्त

Divyanka Tripathi On Casting Couch  नई दिल्ली, Divyanka Tripathi On Casting Couch  इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर पहले भी कई कलाकार बात कर चुके हैं. इस बार टेलीविज़न के बड़े नामों में से एक दिव्यांका त्रिपाठी ने उनके साथ होने वाले कास्टिंग काउच पर बात की है. कास्टिंग काउच को लेकर कई बॉलीवुड कलाकार तो […]

Advertisement
Divyanka Tripathi On Casting Couch :
  • January 30, 2022 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Divyanka Tripathi On Casting Couch 

नई दिल्ली, Divyanka Tripathi On Casting Couch  इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर पहले भी कई कलाकार बात कर चुके हैं. इस बार टेलीविज़न के बड़े नामों में से एक दिव्यांका त्रिपाठी ने उनके साथ होने वाले कास्टिंग काउच पर बात की है.

कास्टिंग काउच को लेकर कई बॉलीवुड कलाकार तो अपने साथ हुई घटनाओं को बता ही चुके हैं अब छोटे परदे की अदाकाराएं भी इस बारे में खुलकर बात करती नज़र आ रहीं हैं. इस बार टेलीविज़न में अपना बड़ा नाम कमाने वाली अदाकारा , दिव्यांका ने उनके साथ हुई कास्टिंग काउच पर बात की है. उन्होंने बताया की कैसे कुछ लोगों ने इंडस्ट्री में उनका नया होने का फ़ायदा उठाने की कोशिश की है.

स्ट्रग्ग्लिंग डेज में हुआ शोषण

दिव्यांका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की कैसे शुरूआती दिनों में वह इंडस्ट्री में बिलकुल नयी थी. अपने करियर के स्टार्ट में वह किसी से ज़्यादा मिलती जुलती नहीं थी. उनको उनका पहला ब्रेक मिलने के बाद भी कुछ लोग ऐसे थे जो उनका गलत फ़ायदा उठाना चाहते थे. साथ ही अभिनेत्री ने बताया, कि कैसे शुरुआत में सभी स्ट्रग्ग्लिंग एक्टर्स से काम पैसों में ज़्यादा काम करवाया जाता है. जिसकी उन्हें जानकारी भी नहीं होती.

कास्टिंग काउच का हुई शिकार

दिव्यांका ने बताया की कैसे वो उस समय में बच्ची थी. उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी की कोई इस तरह से भी बात कर सकता है. इस बात की ट्रेनिंग उन्हें उनके माता-पिता और भाई बहन ने दी थी. पर एक शो होने के बाद किसी दुसरे शो के लिए उनका संघर्ष शुरू हो जाता था. उस समय उनपर बहुत ही दबाव था इसी बीच उनको एक ऑफर अत है, की किसी डायरेक्टर के साथ जाने पर उन्हें काम मिल जाएगा. पर ये घटना वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने सोची थी.

मी टू कैंपेन से पहले की है घटना

दिव्यांका ने बताया की ये घटना मी टू जैसे कैंपेन के शुरू होने से पहले की है. आपको ऐसे जताया जाता है की आपको काम ही नहीं मिलेगा. आपका करियर खत्म हो जाएगा. और अगर ये ऑफर नहीं लिया तो आगे दिक्कतें भी होंगी. पर ये सब बकवास हैं. में इस पर विश्वास नहीं करता.

 

 

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Gujarati Family Death Case अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए दिए थे मृतक परिवार ने 75 लाख रुपए, मानव तस्करी  

Advertisement