टीवी सीरियल ये है मोहब्बते फेम और टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपनी फोटो और वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वो सलवार सूट पहने ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आएदिन अपनी हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो शेयर करती रहती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. अगर आप भी दिव्यांका त्रिपाठी के फैन हैं उनकी ट्रेडिशनल लुक में दिव्यांका की नई इंस्टा फोटो आपकी दीवानगी को दोगुना बढ़ा देने वाली है. बता दें कि दिव्यांका ने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’से टीवी की दुनिया में अपनी खास पहचान हासिल की है.
जी हां लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटो में दिव्यांका त्रिपाठी की खूबसूरती फैन्स की नींद चुरा रही है. फोटो में टीवी की हॉट एक्ट्रेस दिव्यांका ट्रेडिशनल लुक में पोज देती हुई नजर आ रही हैं वहीं उन्होंने इंस्टा पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है- For the love of White… इससे पहले भी दिव्यांका ने जो फोटो शेयर की थी उसमें भी वो बेहद सुंदर लग रही थीं. उस फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर जैगिंग और पिंक टीशर्ट पहने कूल अंदाज में नजर आ रही थीं. हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि दिव्यांका और करण पटेल का मशहूर सीरियल ये है मोहब्बतें जल्द ही बंद होने वाला है. जिसके कारण पिछले कुछ महीनों से गिरती शो की टीआरपी बताई जा रही थी.
https://www.instagram.com/p/BoihphoHird/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya
https://www.instagram.com/p/BoN5TAGHHtQ/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya
https://www.instagram.com/p/BoX4ODdHIRM/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya
https://www.instagram.com/p/BoEEMR1nlY-/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya
https://www.instagram.com/p/BoDunM1n2Vo/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya
https://www.instagram.com/p/BoCd4FxnFqL/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya
https://www.instagram.com/p/BoA20kqH4Qz/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya
ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी के क्यूट अंदाज को देख, तारीफों की फैंस ने लगाई झड़ी
https://youtu.be/anFfd4sK7lA