टीवी की चहेती बहू दिव्यांका त्रिपाठी का इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में दिव्यांका एलियन को कॉपी करते नजर आ रही हैं. दिव्यांका के इस डांस वीडियो को महज 7 घंटे में 16 लाख लोग देख चुके हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एलियन का सह डांस खूूब वायरल हो रहा हैं. इस डांस के साथ टीवी स्टार्स एक दूसरें को #DameTuCosita चैलेंज दे रहे हैं जिसे दिव्यांका ने भी एक्सेप्ट कर लिया है.
मुंबई. टीवी की चहेती बहू और ये हैं मोहब्बतें की ईशी मां यानी दिव्यांका त्रिपाठी का का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. दिव्यांका का ये वीडियो काफी फनी है क्योंकि वो एक एलियन को कॉपी कर उसी की तरह डांस कर रही हैं. इस वीडियो को दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसे अब तक 16 लाख लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दिव्यांका ने लिखा-‘मैं लंदन जाने के लिए तैयार हूं लेकिन यह एलियन तब तक मेरा पीछा नहीं छोड़ेगा जब तक मैं इसके साथ डांस नहीं कर लेती.’ दिव्यांका ने #DameTuCosita चैलेंज को एक्सेपट किया है. सिर्फ दिव्यांका ही नहीं कई सारे सेलिब्रिटीज ने इस चैलेंज को स्वीकार किया है.
बता दें म्यूजिकली एप्प में इन दिनों एलियन का डांस खूब वायरल हो रहा हैं सभी स्टार्स इस एलियन के साथ डांस डांस कंपीटिशन करते नजर आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं. इस एलियन के साथ दिव्यांका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं. फैंस को दिव्यांका का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है यहां तक कि उन्होंने कई कमेंट्स भी किए. कुछ यूजर्स ने दिव्यांका के डांस को सुपर से भी ऊपर कहा तो कुछ ने उन्हें क्यूट कहा. दिव्यांका इन दिनों अपने शो की शूटिंग के लिए लंदन गई हुई हैं जहां उनके पति विवेक दहिया भी उनके साथ है. इन दिनों टीवी शो ये है मोहब्बतें में दिव्यांका की आंखों की रोशनी जा चुकी है. शो में जल्द एक बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है.
https://www.instagram.com/p/BgcnA0mnaCP/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya