बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.स्टार प्लस टीवी की फेमस जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया अपनी सेकेंड एनिवर्सरी मनाने की प्लान कर रहे हैं. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया 8 जुलाई को मालदीव में अपनी 2 एनिवर्सरी सेलेब्रेट करेगें. एक वेबसाइट को दिये गए इंटरव्यू में विवेक और दिव्यांका ने अपनी एनिवर्सरी का प्लान शेयर किया है. विवेक से जब सवाल किया गया कि, आप मालदीव ही क्यों जाना चाहते हैं. तो इस पर विवेक ने कहा कि हम ऐसी जगह जाना चाहते है जहां हम घूम भी सकें.
बता दें कि, मालदीव को डिसाइड करने के पीछे विवेक का कहना है कि, हमारी शादी को अभी कुछ ही समय हुआ है ऐसे में हम क्वावलिटी टाइम बिताना चहाते थे और दुनिया भी घूमना चाहते थे. तो हम अपने बिजी शेड्यूल के बीच कोशिश कर रहे कि प्लान मना सकें. बता दें कि, दोनों कपल 7 जुलाई को मालदीव के लिए निकल जाएंगे. वापस आने के सवाल पर विवेक का कहना है कि ये काम के मुताबिक तय किया जाएगा.
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी की सुपरहिट जोड़ी है. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दिव्यांका अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और विवेक की क्यूट फोटो शेयर करती रहती हैं. जिसे उनके फैंस कापी पसंद करते हैं. दोनों स्टार के वर्क फर्ट की बात करें तो इन दोनों स्टर डेली सोप कर रहे हैं. दिव्यांका जगहां अपने शो ‘ये है मोहब्बतें’ की शूटिंग में बिजी हैं वहीं विवेक दहिया इन दिनों ‘कयामत की रात’ शो की शूटिंग में बिजी हैं. विवेक जिस शो में नजर आ रहे हैं वह हॉरर शो है इस शो में विवेक के साश करिश्मा तन्ना भी लीड रोल में नजर आ रही हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी का फैन है श्रीलंका का क्रिकेटर कौशल सिल्वा, फिटलुक कवर फोटो पर बनाया दिल का निशान
अगर आप महाकुंभ जाने की सोच रहे है तो वहां के लोकल फूड को चखना…
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…