Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऑफ एयर होने जा रहा है दिव्यांका त्रिपाठी का शो ये है मोहब्बतें, नए शो की जल्द शुरू करेंगी तैयारी

ऑफ एयर होने जा रहा है दिव्यांका त्रिपाठी का शो ये है मोहब्बतें, नए शो की जल्द शुरू करेंगी तैयारी

Ye Hai Mohabbatein: इशिता के रोल से फेमस हुई एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का फेमस एकता कपूर का शो ये है मोहब्बतें पूरे पांच साल बाद बंद होने जा रहा है. खबर हैं कि शो की गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स ने ये फैसला लिया है. इसके अलावा शो की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका ने भी अब दूसरा शो साइन कर लिया है जिसमें वो शेफ के रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
Yeh Hai Mohabbatein to go off air in October, Divyanka Tripathi signs new show
  • August 28, 2018 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Ye Hai Mohabbatein: टीवी की पॉप्युलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का मशहूर शो ये है मोहब्बतें आखिरकार अक्टूबर महीने में ऑफएयर होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो, लगातार पांच साल स्टार प्लस का नं.एक ये है मोहब्बतें अब दर्शकों से अलविदा कहने वाला है. प्रोड्यूसर एकता कपूर के इस शो में दिव्यांका उर्फ इशिता और करण पटेल उर्फ रमन भल्ला को आखिर में गोली मारी जाएगी जिसे बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा.

इस सीन के बाद शो की टीम दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल-कलाकार के अंत में बड़े पैमाने पर गोली मार दी जाएगी और शो की टीम फाइनल एपिसोड की शूटिंग के लिए विदेश में रवाना होगी. अपने बेटे आदि को गोली मारने के ट्रैक के बाद शो की रेटिंग काफी गिर गई, जिसके बाद और फैंस ने इंटरनेट पर एकता और शो को ट्रॉल करना शुरू कर दिया.

निर्माताओं ने रेटिंग को फिर से लाने की पूरी कोशिश की, इसके बावजूद शो की टीआरपी पहले की तरह वापस नहीं आ सकी. शो के ऑफ एयर होने की एक वजह दिव्यांका का दूसरा शो साइन करना भी है. खबरें हैं कि ये है मोहब्बतें के ऑफ एयर होने के बाद, दिव्यांका एकता कपूर की आने वाली वेब सीरिज में शेफ के रोल में दिखेंगी.

अपने फैंस के साथ इस खबर को शेयर करने के लिए एकता कपूर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. एकता ने ट्वीट करते हुए लिखा- थैंक्यू लव. इशिता शेफ बनने जा रही है. दिव्यांका ने भी एकता के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा- हां शेफ. अगर रिपोर्ट सही होती हैं, तो इशिता और रमन के चाहने वालों को उनका ये शो खूब याद आ आएगा.

दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक दहिया के साथ अपनी हैप्पी फैमिली की शेयर की ये खूबसूरत फोटो

उफ्फ लाल कुर्ते के साथ लखनवी शरारा में कमाल की लग रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी

https://www.youtube.com/watch?v=VoywcwivIEQ

https://www.youtube.com/watch?v=fH4D6d9YCy8

Tags

Advertisement