Divyanka Tripathi Dahiya Kidnap: ये है मोहब्बतें की अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी का अपहरण हो गया है. इस बारे में जानकारी उनके सोसल मीडिया अकाउंट से मिली. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खाली फोटो डाला और लिखा की उनका उपहरण हो गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई फोटो या वीडियो नहीं डाली है बल्कि उन्होंने बताया कि उनका अपहरण हो गया है. उन्होंने इस बात की जानकारी तो दे दी है लेकिन वो कहां हैं और ये किसने किया इस बात की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने अपनी इस पोस्ट के साथ एक खाली फोटो भी डाली है.
केवल दिव्यांका ही नहीं बल्कि कई और अभिनेताओं की इसी तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर आई है और सभी ने केवल इतना ही बताया है कि उनका अपहरण हो गया है. दिव्यांका के पति विवेक दहिया ने भी ऐसा ही पोस्ट किया. यहां तक की टीवी की सबसे बड़ी हस्ती एकता कपूर का भी अपहरण हो गया है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि वो अपने एक्टर्स को बचाना तो चाहती हैं लेकिन उनका भी अपहरण हो गया है. उन्होंने सवाल भी किया है कि ये कौन कर रहा है?
https://www.instagram.com/p/Bq6iRjmBqBD/
https://www.instagram.com/p/Bq6ej1rng4c/
https://www.instagram.com/p/Bq6fG_nloGc/
दिव्यांका के को-स्टार करण पटेल ने भी ऐसा ही पोस्ट किया. उनकी पोस्ट पर एकता ने जवाब में कहा, ‘मुझे उम्मीद है की तुम सुरक्षित हो. अच्छा है मेरे पास मोबाइल है. यहां अंधेरा है लेकिन मुझे मंदिर की घंटियां सुनाई दे रही हैं. मुझे लग रहा है हम उत्तर में कहीं हैं. यूपी की तरफ. शायद हरिद्वार???’ बता दें कि ये किसी तरह का प्रमोशन स्टंट है. एकता कपूर कई वेब सीरीज लेकर आ रही हैं. इनमें से एक है अपहरण. इस वेब सीरीज में अरूणोदय सिंह मुख्य भूमिका में हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि एकता ने इसी वेब सीरीज को प्रमोट करने के लिए ये तरीका अपनाया है.
https://www.instagram.com/p/Bq6ikh_BEKH/