Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड फाइट: दिव्या खोसला ने करण जौहर की लगाई क्लास, कहा कोई राजा नहीं है…

बॉलीवुड फाइट: दिव्या खोसला ने करण जौहर की लगाई क्लास, कहा कोई राजा नहीं है…

मुंबई: टी सीरीज की मालकिन और बॉलीवुड फिल्म निर्माता दिव्या खोसला ने हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ के मेकर्स के खिलाफ और उसकी कलेक्शन को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद से ही करण जौहर और आलिया भट्ट के साथ उनकी फाइट शुरू हो गई। बता दें दिव्या ने मेकर्स पर स्क्रिप्ट चोरी के आरोप […]

Advertisement
बॉलीवुड फाइट: दिव्या खोसला ने करण जौहर की लगाई क्लास, कहा कोई राजा नहीं है…
  • October 16, 2024 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: टी सीरीज की मालकिन और बॉलीवुड फिल्म निर्माता दिव्या खोसला ने हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ के मेकर्स के खिलाफ और उसकी कलेक्शन को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद से ही करण जौहर और आलिया भट्ट के साथ उनकी फाइट शुरू हो गई। बता दें दिव्या ने मेकर्स पर स्क्रिप्ट चोरी के आरोप लगाए थे। इसके बाद करण जौहर ने एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिव्या को ‘बेवकूफ’ कह दिया। इसके बाद दिव्या ने करण जौहर क्लास लगा दी और यह फाइट और बढ़ गई।

करण जौहर पर निकाला गुस्सा

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में दिव्या खोसला ने करण पर गुस्सा निकाला और आलिया को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, आज जब मैं बोल रही हूं, तो करण जौहर मुझे चुप कराने के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग कर रहे हैं. दिव्या ने सवाल उठाया, क्या अनएथिकल चीजों के खिलाफ आवाज उठाने वाली किसी महिला को बेवकूफ कहना सही है? अगर मेरे साथ ऐसा हो रहा है, तो इंडस्ट्री में नए लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा?

दिव्या- यहां कोई भी राजा नहीं है

दिव्या ने आगे कहा, यहां कोई भी राजा नहीं है और मेरे साथ प्रजा जैसा व्यवहार नहीं कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि करण के पीआर लेखों में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और उनके स्टैंड लेने को एक पीआर स्टंट बताया गया। बता दें करण जौहर का क्रिप्टिक पोस्ट भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, बेवकूफों को चुप रहकर ही जवाब देना सही होता है। इसके बाद दिव्या खोसला गुस्सा आसमान पर पहुंच गया और वो करण को इसका जवाब देने से नहीं कतराई।

यह भी पढ़ें: रकुल प्रीत सिंह की निकली चीख, जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ बड़ा हादसा

Advertisement