Inkhabar logo
Google News
Divya Bharti Birth Anniversary: 16 साल की उम्र में की थी अभिनय की शुरुआत, जानें दिव्या भारती से जुड़े किस्से

Divya Bharti Birth Anniversary: 16 साल की उम्र में की थी अभिनय की शुरुआत, जानें दिव्या भारती से जुड़े किस्से

नई दिल्लीः दिव्या भारती फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं। वह एक ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने बहुत ही कम समय और कम उम्र में इंडस्ट्री पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। अपने छोटे से करियर के दौरान एक्ट्रेस ने कई मंझे हुए एक्टर्स के साथ काम किया और मशहूर हो गईं. दिव्या भारती की 25 फरवरी यानी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में जानें दिव्या भारती से जुड़े किस्से।

16 वर्ष की उम्र में की थी करियर की शुरुआत

16 वर्ष की उम्र में की थी करियर की शुरुआत

दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। शुरुआत में उन्हें अभिनय में रुचि थी, इसलिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और 16 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया। दिव्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1990 में तेलुगु फिल्म बोब्बिली राजा से की। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार वेंकटेश ने अभिनय किया था। इसके बाद वह कई साउथ फिल्मों में नजर आईं। साउथ के बाद दिव्या ने फिल्म ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में सनी देओल, अमरीश पुरी, चंकी पांडे और नसीरुद्दीन शाह ने भूमिका निभाई थी.

कई सेलेब्स संग साझा की स्क्रीन

कई सेलेब्स संग साझा की स्क्रीन

फिल्म विश्वात्मा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर नहीं कर पाई थी, लेकिन इस फिल्म ने दिव्या भारती को रातों-रात स्टार बनाने का काम किया था. इस फिल्म में उन पर फिल्माया गया गाना ‘सात समुंदर पार’ सभी को पसंद आया. विश्वात्मा के बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ दीवान, गोविंदा के साथ शोला और शबनम और जान से प्यारा, दिल आशना है, बलवान और दिल ही तो है समेत कई फिल्मों में स्क्रीन साझा की।

19 साल की उम्र किया था दुनिया को अलविदा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्या ने अपने करियर के चरम पर 18 साल की उम्र में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। बता दें 5 अप्रैल,1993 को उनकी मृत्यु हो गई। दिव्या केवल 19 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। दिव्या की अचानक मौत से इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया क्योंकि उन्होंने दुनिया को कई हिट फिल्में दी थीं। उनकी मौत का रहस्य आज भी अनसुलझा है। दिव्या की 19 साल की उम्र में बालकनी से गिरने के कारण मृत्यु हो गई और कहा जाता है कि वह उस समय नशे में थी।

Tags

bollywooddivya bhartidivya bharti birth anniversarydivya bharti lesser known factsdivya bharti moviesEntertainment NewsEntertainment News In HindiinkhabarNews in Hindi
विज्ञापन