नई दिल्ली : बिग बॉस ओटीटी, स्प्लिट्सविला और ऐस ऑफ स्पेस जैसे शोज़ से लाइमलाइट में आने वाली दिव्या अग्रवाल काफी सुर्ख़ियों में रहती है। दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे और वो शादी भी करने वाले थे। लेकिन मार्च 2022 में दिव्या ने अचानक वरुण सूद से ब्रेकअप कर लिया, जिसे सुनने के बाद दोंनों के फैंस काफी चौंक गए थे। ब्रेकअप के कुछ ही महीने बाद दिव्या ने अपने पुराने दोस्त अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर ली। अब वरुण की बहन ने दिव्या से अपने खानदानी गहने वापिस मांगे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वो चर्चा में बनी हुई है।
दरअसल, हुआ यूं कि वरुण सूद की बहन अक्षिता सूद ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया। जिसके जरिए उन्होंने आरोप लगाया कि दिव्या अग्रवाल सूद परिवार के खानदानी गहने वापस नहीं दे रही है। अभिनेता की बहन ने ये भी दावा किया है कि दिव्या उनके परिवार की खामोशी का फायदा उठा रही हैं।10-15 दिन से उनके मैनेजर के पास भी भेजे जा रहे है लेकिन वह कोई रिप्लाई नहीं कर रही हैं। इसके बाद लोगों ने दिव्या को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दिव्या और वरुण की बहन की ट्विटर वॉर शुरू हो गई।
एक ट्वीट में दिव्या अग्रवाल ने वरुण के परिवार की खानदानी ज्वेलरी की फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा, “मैं ज्वेलरी वापस कर रही हूं” इसके साथ उन्होंने फनी इमोजी भी शेयर किया। इस ज्वेलरी का मजाक बनाए जाने पर लोगों ने अभिनेत्री पर खूब गुस्सा किया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “हां तो इन्हें भी ये एक साल बाद याद आया? जीने दो भाई मुझे, मेरी मैनेजर अभी हॉस्पिटल में है।” इसके साथ दिव्या ने एक और ट्वीट किया और लिखा, “मुझे ये याद भी नहीं था। मैंने कभी उनसे ये मांगा भी नहीं था। ना ही मैंने कभी पहना। अब एक साल हो गया है। मेरी मैनेजर ईशा हॉस्पिटल में एडमिट है। उस बेचारी ने कॉल करके रिमाइंड कराया था, लेकिन एक मिनट, अगर ये इतना जरूरी था तो मुझे दिया ही क्यों?
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…