• होम
  • मनोरंजन
  • अरमान और अभिरा के बीच आएंगी दूरियां, रिश्ता क्या कहलाता है में आया नया मोड़

अरमान और अभिरा के बीच आएंगी दूरियां, रिश्ता क्या कहलाता है में आया नया मोड़

आभीर बताता है कि जब रूही कोमा में थी तो अरमान उसके बच्चे को ले गया था। आभीर रूही से अपने बच्चे को ले जाने के लिए कहता है। अभिरा रूही से कहती है कि वह दक्ष को पसंद नहीं करती और उससे नफरत करती है। तभी नर्स आती है और सभी को बताती है कि हर चीज के लिए अरमान जिम्मेदार है और उसने पूरे परिवार को धोखा दिया है। अरमान नर्स से सहमत होता है और कहता है कि उसने सब कुछ किया है।

Distance will come between Armaan and Abhira, new twist in Rishta Kya Kehlata Hai
inkhbar News
  • December 9, 2024 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: स्टार प्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ हर गुजरते दिन के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है. शो में हर दिन नए मोड़ और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. फैंस को ये शो काफी पसंद आ रहा है. इन दिनों ये शो खूब धमाल मचा रहा है. शो में कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं. जिससे शो और भी मजेदार होने वाला है. दरअसल, शो में अभीर रूही का समर्थन करता है और अभीर के खिलाफ हो जाता है।

 

पूरी सच्चाई बताती

 

मंदिर में दक्ष की पूजा की जाती है। जिसके बाद रूही और अभीर वहां आ जाते हैं. हर कोई रूही से सवाल-जवाब करने लगता है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी रूही किसी को जवाब देने के बारे में नहीं सोचती और कहती है कि वह किसी को जवाब देना जरूरी नहीं समझती. शो में नर्स मंदिर में आती है और सबको पूरी सच्चाई बताती है. जिसके बाद अरमान सारा दोष अपने ऊपर ले लेता है और कहता है कि ये सब उसने ही किया है और इस तरह दक्ष और अरमान की सच्चाई पूरे परिवार के सामने आ जाती है, लेकिन रोहित इस बात से इनकार करता है कि ये सच नहीं है. वहीं अरमान उन्हें चुप कराते हैं.

 

बच्चे को ले गया

 

आभीर बताता है कि जब रूही कोमा में थी तो अरमान उसके बच्चे को ले गया था। आभीर रूही से अपने बच्चे को ले जाने के लिए कहता है। अभिरा रूही से कहती है कि वह दक्ष को पसंद नहीं करती और उससे नफरत करती है। तभी नर्स आती है और सभी को बताती है कि हर चीज के लिए अरमान जिम्मेदार है और उसने पूरे परिवार को धोखा दिया है। अरमान नर्स से सहमत होता है और कहता है कि उसने सब कुछ किया है।

 

बेहोश हो जाती

 

वहीं जिसके बाद अभिरा ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाती और बेहोश हो जाती है. अरमान की इस हरकत के बाद दादी अरमान को थप्पड़ मार देती हैं. जिसके बाद अरमान अभिरा के पास जाता है, अभिर और बाकी घरवाले उसे वहीं रोक लेते हैं. शो में दिखाया जाएगा कि रूही दक्ष से मिलकर काफी खुश हो जाती है.

 

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के सामने डायरेक्टर ने रखी ऐसी डिमांड… फिर जो हुआ खुद शायद पढ़ न पाए

Tags