Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दयाबेन सिर्फ सीरियल में ही नहीं असल जीवन में भी है काफी सिंपल, सादगी देख चौंक जाएंगे आप

दयाबेन सिर्फ सीरियल में ही नहीं असल जीवन में भी है काफी सिंपल, सादगी देख चौंक जाएंगे आप

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में फिलहाल नई दयाबेन की तलाश जारी है. आपने देखा होगा कि शो में दयाबेन हमेशा ही बहुत सिंपल रहती हैं, अब आपको ये जान कर बहुत ताज्जुब होगा कि इस भूमिका में नजर आ चुकी दिशा वकानी असल जीवन में भी काफी सिंपल हैं. इस समय उनकी […]

Advertisement
  • June 11, 2022 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में फिलहाल नई दयाबेन की तलाश जारी है. आपने देखा होगा कि शो में दयाबेन हमेशा ही बहुत सिंपल रहती हैं, अब आपको ये जान कर बहुत ताज्जुब होगा कि इस भूमिका में नजर आ चुकी दिशा वकानी असल जीवन में भी काफी सिंपल हैं. इस समय उनकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें सलवार, कमीज और ओढ़नी पहने देखा जा सकता है. उनके बाल भी खुले हुए हैं और उन्होंने कानों के इयररिंग्स पहन रखी है. उन्होंने लिपस्टिक लगा रखी है और वह बहुत सिंपल लग रही हैं, दिशा वकानी के फैन पेज ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘सिंपल रहो, मस्त रहो.’

दिशा वकानी ने शो को कहा अलविदा

दरअसल, इसके पीछे की वजह दिशा वकानी का शो छोड़ना है. अब आपको दयाबेन के रूप में दिशा वकानी देखने को नहीं मिलेंगी. इस बात की पुष्टि खुद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने की है. अब इसी बात से फैंस काफी आक्रोशित हैं और उन्होंने मेकर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

मेकर्स को मिली धमकी

दिशा वकानी के रिप्लेसमेंट की खबर सुनकर फैंस ने मेकर्स को धमकी दे डाली है. लोगों का कहना है अरे यार इस बार अगर दया बेन नहीं आई तो वो शो देखना छोड़ देंगे. वहीं, एक दूसरे यूज़र ने लिखा- मुझे पता था यही होने वाला है. शख्स लिखता है- इस शो को अब बंद कर दो. कम से कम इतने समय से जो इज्जत कमाई है वो तो बनी रहेगी. बार बार पुरानी स्टोरीज को रिपीट कर रहे हैं, पोपटलाल की शादी और अब दया भाभी. हर बार वही कॉमेडी. कुछ यूजर्स ने भी कहा है कि अब शो अपना पुराना चार्म खोते जा रहा है.

दिशा के रिप्लेसमेंट में क्यों लगे 5 साल ?

दिशा 5 साल से शो में वापस नहीं आई हैं, और अब जाकर दिशा वकानी को रिप्लेस किया जा रहा है. इस रिप्लेसमेंट में 5 साल क्यों लगे इसपर आसित मोदी ने कहा कि, ‘हमें ये फैसला लेने में इसलिए इतना समय इसलिए लगा क्योंकि दिशा ने शादी के बाद भी काम किया, उन्होंने फिर ब्रेक लिया क्योंकि उनका बेबी होने वाला था इसके बाद उन्होंने उस ब्रेक को आगे बरकरार रखा क्योंकि अपने बच्ची की परिवरिश में ध्यान देना चाहती थी. उन्होंने कभी शो नहीं छोड़ा, इसलिए हमें उम्मीद थी कि दिशा वापस आएंगी, लेकिन फिर कोविड आ गया और उस वक्त शूटिंग के वक्त काफी रेस्ट्रिक्शन्स थीं.

हम उस वक्त भी पूरा ध्यान रख रहे थे, लेकिन दिशा ने कहा कि वह वापस शूटिंग करने से थोड़ा डर रही हैं. हमने फिर भी इंतज़ार किया क्योंकि दिशा के साथ हमारे रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन अब हाल ही में उन्हें दूसरा बेबी हुआ है और अब वो वापसी नहीं कर पाएंगी. इसलिए अब हमने दया बेन के लिए ऑडिशंस शुरू कर दिए हैं.’

 

राज्यसभा चुनाव: कार्तिकेय शर्मा ने पलटी बाजी, अजय माकन को हराया

Advertisement