Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Disha Vakani Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों के लिए बुरी खबर, दिशा वकानी उर्फ दया बेन की शो से हो सकती है छुट्टी

Disha Vakani Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों के लिए बुरी खबर, दिशा वकानी उर्फ दया बेन की शो से हो सकती है छुट्टी

Disha Vakani Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन दिशा वकनी को शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने चेतावनी देते हुए शो में 30 दिनों के अंदर वापसी के लिए कहा है. साथ ही असित कुमार ने कहा कि अगर वे जल्द वापसी नहीं करती तो उनकी जगह किसी ओर को कास्ट कर लिया जाएगा.

Advertisement
  • March 22, 2019 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन दिशा वकनी सब टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से सितंबर 2017 से गायब हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 2017 में दिशा वकनी अपने पहले बच्चे की मां बनने के बाद वे मैटरनिटी लीव पर हैं, जिसके बाद शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने दिशा को 30 दिन में शो में वापसी का समय दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा वखानी को शो निर्माता के ओर से चेतावनी देते हुए कहा गया है कि दिशा वकनी 30 दिन में शो में वापस लौटे या फिर उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया जाएगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने बताया है कि जनवरी में दिशा की कॉन्ट्रैक्ट वाली बात गलत है उनका कॉन्ट्रेक्ट अभी तक खत्म नहीं हुआ है. आज भी दिशा वकनी हमारे शो का हिस्सा हैं. अगर दिशा चाहती हैं हमारे साथ काम करना तो वें टाइम रहते ही शो में वापसी करें. ये दोनों के लिए अच्छा रहेगा.

https://www.instagram.com/p/Bscb9i1hOJr/

रिपोर्ट की मुताबिक शो निर्माता ने निर्णय लेते हुए कहा कि बस अब हो गया. मैंने और शो की कास्ट एंड क्रू ने एथिकली तब तक इंतजार किया जब तक किया जा सकता था. साथ ही मोदी ने कहा है कि वो सिर्फ एक महीने का और समय दे सकते हैं. दयाबेन के आखिरी शूट से लेकर अब तक दोनों के बीच कोई कॉन्टेक्ट नहीं हुआ है.

https://www.instagram.com/p/Bm3E5SNA9yZ/

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम को कोई दिक्कत नहीं है अगर दिशा अपने परिवार को समय देना चाहती हैं लेकिन बीती दफा जब उनके पति ने आखिरी बार बात की थी तो उनकी कुछ मांगें मानना आसान नहीं था.

https://www.instagram.com/p/BkzDcReApD2/

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का प्रसारण सब टीवी पर 28 जुलाई 2008 से शुरु हुआ था. ये शो सब टीवी का सबसे फेमस शो है. ये शो सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे आता है. इसका निर्माण नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी ने किया है. ये सब टीवी में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है.

https://www.instagram.com/p/BjOo7v7g-Yt/

https://www.instagram.com/p/BUjYp4wDON1/

https://www.instagram.com/p/BSl5wIgj3MT/

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों के लिए बुरी खबर, दिशा वकानी शो में नहीं आएंगी नजर!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘दयाबेन’ बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म

https://www.dailymotion.com/video/x71h3is

Tags

Advertisement