Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TMKOC: इन किरदारों के बिना आज भी अधूरा है गोकुलधाम, कब गुलज़ार होगी सोसाइटी ?

TMKOC: इन किरदारों के बिना आज भी अधूरा है गोकुलधाम, कब गुलज़ार होगी सोसाइटी ?

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में कई पॉपुलर कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं जिनमें से कईयों की वापसी की उम्मीद भी की जा रही है तो कुछ को रिप्लेस कर दिया गया है. अब इन खास किरदारों […]

Advertisement
tmkoc
  • September 2, 2022 10:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में कई पॉपुलर कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं जिनमें से कईयों की वापसी की उम्मीद भी की जा रही है तो कुछ को रिप्लेस कर दिया गया है. अब इन खास किरदारों के नदारद रहने से गोकुलधाम सोसायटी अधूरी-अधूरी सी लग रही है. चलिए बताते हैं वो कौन-कौन से किरदार हैं जिन्हें दर्शक बहुत मिस कर रहे हैं:

दया बेन (दिशा वकानी)

पिछले सालों से दया बेन शो से गायब हैं, फैंस लंबे समय से दया बेन का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन अब तक उनका ये इंतज़ार खत्म नहीं हुआ है. और अब दिशा वकानी दया बेन के किरदार में वापसी नहीं करने वाली हैं. बीते दिनों तारक मेहता के प्रोड्यूसर ने ये साफ़ कह दिया था कि दिशा वकानी अब वापस नहीं आने वाली हैं. अब खबर है कि मेकर्स दया बेन के किरदार के लिए कोई नया चेहरा तलाश रहे हैं.

तारक मेहता (शैलेश लोढ़ा)

बीते दिनों तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया, जिसके बाद नए तारक मेहता के लिए ऑडिशंस शुरू हो गए. फैंस पुराने तारक मेहता को बहुत मिस करते हैं लेकिन अब तो तारक मेहता के रोल में किसी नए एक्टर की ही एंट्री होने वाली है.

टप्पू (राज अनादकट)

इस किरदार को काफी समय से राज अनादकट निभाते आ रहे हैं लेकिन अब कुछ महीने से टप्पू का किरदार भी शो में नज़र नहीं आ रहा है. कहा जा रहा है कि राज अनादकट शो को अलविदा कह चुके हैं और अब शो में टप्पू के रोल में नए चेहरे की एंट्री होगी.

बावरी (मोनिका भदौरिया)

बाघा और बावरी की जोड़ी को भी शो में बहुत पसंद किया जाता था, लेकिन अब शो में बाघा तो नजर आता है लेकिन बावरी नहीं. दरअसल, इस किरदार को निभाने वालीं मोनिका भदौरिया शो को काफी पहले ही अलविदा कह चुकी हैं, अब बावरी के रोल के लिए भी नए चेहरे को तलाश किया जा रहा है.

 

INS Vikrant: भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ आईएनएस विक्रांत, PM मोदी बोले- देश में पैदा हुआ नया भरोसा

Advertisement