नई दिल्ली : तारक मेहनत का उल्टा चश्मा केवल शो नहीं है बल्कि कई लोगों का पूरा बचपन है. ये शो अपने अंदर कई ऐसे किरदारों को लिए हुए है जो शो से भले ही चले जाएं लेकिन दर्शकों के दिल से कभी नहीं निकलते. इन किरदारों का प्रचलन ऐसा है कि इन्हें इनके असल नाम से नहीं बल्कि इनके अभिनय से ही जाना जाता है. इन्हीं किरदारों में से एक है दया बेन का किरदार जिसे दिशा वकानी ने निभाया था लेकिन इन दिनों उनका अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. क्या है ये मामला आइए आपको बताते हैं.
दिशा वकानी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह छोटी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो एक गाने का है जो उन्होंने उनके किरदार दया बेन के फेम में आने से पहले किया था. करीब दशकों पुराने इस वीडियो में उनका अलग ही अंदाज़ दिखाई दे रहा है. दिशा के इस वीडियो को देख कर कई लोग कमेंट कर दया बेन को याद भी कर रहे हैं.
ये एक म्यूजिक वीडियो है जो पुराना लग रहा है. इसमें दिशा वकानी टू पीस में दिखाई दे रही हैं. साड़ी में नज़र आने वाली दया बेन को इस तरह टू पीस में देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इतना ही नहीं वह वीडियो में काफी बोल्ड सीन्स भी देती दिखाई दे रही हैं. इस समय ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दया बेन को सिजलिंग बैकलेस बिकिनी टॉप में धमाकेदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. बिकिनी टॉप को दिशा ने मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट के साथ टीमअप किया है.
ज्यादातर ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई देने वाली दया बेन को बिकिनी में देख कर लोग दंग हैं. कुछ लोग जहां दिशा के बोल्ड अवतार पर फ़िदा हो रहे हैं तो वहीं कई लोग उन्हें इस वीडियो पर ट्रोल भी कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने उनकी इस वीडियो पर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा है, संस्कार नाम की चीज नहीं है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- इस वीडियो ने संस्कार के बारे में मेरी राय बर्बाद कर दी है.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…