Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • चोट ठीक होने के बाद सलमान खान की फिल्म भारत सेट पर वापस लौटीं दिशा पटानी, शेयर किया ये हॉट फिटनेस वीडियो

चोट ठीक होने के बाद सलमान खान की फिल्म भारत सेट पर वापस लौटीं दिशा पटानी, शेयर किया ये हॉट फिटनेस वीडियो

Disha Patani hot fitness video: ऋतिक रोशन फर्ल्ट अफवाहों की वजह से चर्चा में आईं दिशा पटानी ने Salto जिमनास्ट ट्रेनिंग करते हुए नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें दिशा पटानी सलमान खान के साथ भारत फिल्म में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Disha Patani hot fitness video doing Salto
  • August 28, 2018 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: ऋतिक रोशन फर्ल्ट अफवाहों की वजह से चर्चा में बनी अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से फिटनेस वीडियो शेयर किया है. दिशा पटाने के इस नए वीडियो में वह salto करती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री दिशा पटानी सलमान खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. लेकिन भारत फिल्म की शूटिंग के दौरान दिशा पटानी चोटिल हो गई थीं जिसके बाद वह अब काम पर लौटी हैं.

अभिनेत्री दिशा पटानी ने लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है. दिशा के इस वीडियो को पोस्ट करने के कुछ घंटे बाद ही इसपर लाखों लाइक और कमेंट आ चुके थें. दिशा पटानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि वह घुठने की चोट लगने के बाद दोबारा काम पर लौटी हैं. ये पहला दिन है जब वह दोबारा salto कर रही हैं. बताते चलें कि Salto जिमनास्ट ट्रेनिंग की तरह कठिन होता है. जिसमें खिलाड़ी नेट पर ऊंची छलांग लगाता है.

बता दें भारत फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन की ट्रेनिंग लेते वक्त दिशा पटानी को घुठने में गंभीर चोट आ गई थी. चोट के बाद डॉक्टर ने उन्हें फिजियो थेरिपी लेने की सलाह दी. गौरतलब है कि इन दिनों दिशा पटानी ऋतिक रोशन के साथ फर्ल्ट वाली खबरों की वजह से सुर्खियों में छाई हुईं है. आज ही ऐसे खबरें चलाने वाले मीडिया संस्थानों को खुद ऋतिक रोशन ने करारा जवाब दिया.

https://www.instagram.com/p/BnAVkoyFH42/?utm_source=ig_web_copy_link

सलमान खान की भारत में स्टंट दिखाने के लिए दिशा पटानी कर रही हैं जमकर मेहनत

धोखाधड़ी के आरोप में ऋतिक रोशन पर चेन्नई पुलिस ने किया मामला दर्ज

https://www.youtube.com/watch?v=gi-B42UP8es

Tags

Advertisement