Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Disha Patani Dance : ‘ये काली काली आंखें’ पर दिशा का डांस देख फैन्स बोले- किलर लुक

Disha Patani Dance : ‘ये काली काली आंखें’ पर दिशा का डांस देख फैन्स बोले- किलर लुक

Disha Patani Dance नई दिल्ली, Disha Patani Dance बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी अपने ग्लैमर और बोल्ड लुक्स के लिए भी जानी जाती है. कभी उनका डांस तो कभी उनका वर्क आउट वीडियो सभी उनके किलर लुक और अंदाज़ के दीवाने हैं. इस बार उनका डांस उनकी चर्चा का विषय बन गया है. दिशा का लेटेस्ट […]

Advertisement
Disha Patani Dance
  • January 24, 2022 10:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Disha Patani Dance

नई दिल्ली, Disha Patani Dance बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी अपने ग्लैमर और बोल्ड लुक्स के लिए भी जानी जाती है. कभी उनका डांस तो कभी उनका वर्क आउट वीडियो सभी उनके किलर लुक और अंदाज़ के दीवाने हैं. इस बार उनका डांस उनकी चर्चा का विषय बन गया है.

दिशा का लेटेस्ट वीडियो कुछ अलग और हटके है. इस बार अभिनेत्री नेटफ्लिक्स के शो ये काली-काली आँखे पर डांस करती नज़र आ रही हैं. ये सांग का रीमेक है जो शाहरुख़ और काजोल की फिल्म बाज़ीगर से लिए गए गाने का रीमेक है.

शांत नहीं रह सकती दिशा

दिशा ने गाने को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा है, शांत नहीं रह सकती क्योंकि ये काली काली आंखें का डांस मिक्स अब आ चुका है. आगे वह कहती हैं कि आप भी इस ग्रूवी चलेंगे को करें. नेटफ्लिक्स ने दिशा को इस गाने को जोड़ कर सभी को गाने पर दिशा के साथ मूव्स करने का चैलेंज कर दिया है. दिशा के फैंस अब उनके इस डांस और किलर लुक के दीवाने नज़र आ रहे हैं.

आकर्षित कहानी है ‘ये काली काली आँखें’

इस कहानी को नेटफ्लिक्स के लिए सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने डायरेक्ट किया है. कहानी अनाहत मेनन ने लिखी है और डायलॉग वरुण बडोला के हैं. ये वेब सीरीज 14 जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है.

Bihar Tourism Minister’s son opens fire : बिहार के पर्यटन मंत्री के बेटे ने बगीचे में खेलने वाले बच्चों को भगाने के लिए की चलाई गोली, लड़का घायल

Akhilesh appeals to People : अखिलेश ने 26 जनवरी को अमर जवान ज्योति की ‘स्मृति’ में लोगों से ज्योति जलाने की अपील की

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement