नई दिल्ली : ये साल वैसे तो कई बॉलीवुड सितारों के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है लेकिन कुछ सितारों ने इस साल निजी जीवन में बड़ा बदलाव देखा है. उन्हीं सितारों में से एक नाम दिशा पाटनी का भी है. करीब 6 साल डेट करने के बाद दिशा पाटनी और बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ एक-दूसरे से अलग हो गए. लेकिन इधर दिशा और टाइगर का ब्रेकअप हुआ उधर दिशा की किस्मत चमक गई. दरअसल ख़बरों की मानें तो अभिनेत्री के पास अब बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स के साथ बड़ी फिल्में के ऑफर आए हैं.
दरअसल निर्देशक नाग अश्विन की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में अब दिशा की एंट्री होने की खबरें सामें आ रही हैं. इस फिल्म में दिशा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ नज़र आने वली हैं. इतना ही नहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण भी होंगी. नाग अश्विन की साइंस थ्रिलर प्रोजेक्ट फिल्म पैन इंडियन फिल्म होगी जो दो भाषाओं में रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म को हिंदी और तेलुगु में बनाया जाएगा. बाकी अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में इसे डब किया जाना है. साउथ के बड़े प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज इस फिल्म को बना रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म में कई और साउथ सुपर स्टार जैसे दुलकर सलमान और महेश बाबू की भी एंट्री होनी है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये उस मनहूस दुनिया में रखी गई है, जो तीसरे विश्व युद्ध के बाद दिखाई देगी. इन दिनों आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में रहने वाली प्रभास के साथ फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग पूरी की जा चुकी है. दिशा ने अपने इस अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने आज तक जिन भी कलाकारों के साथ काम किया है उनमें से प्रभास ही बेस्ट हैं. दिशा बताती हैं कि जब वह सेट पर जाती थीं तो प्रभास उनके लिए अपने घर से खाना लाते थे. साथ ही उन्होंने सभी साउथ के एक्टरों और प्रोड्यूसरों के साथ काम करने के अनुभव को काफी अच्छा बताया है.
जानकारी के अनुसार इस फिल्म में दिशा एक रोचक कैमियो रोल में नज़र आएंगी. बता दें, दिशा की पिछली तीनों फिल्में, राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई, मलंग और एक विलेन रिटर्न्स दर्शकों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आई थीं. उम्मीद है कि ये प्रोजेक्ट उनके करियर में उछाल लाएगा.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…