मुंबई, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेक-अप की चर्चा पिछले दो दिनों से सुनने को मिल रही है. ये खबर अब आधिकारिक भी हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने अपने 6 साल पुराने रिश्ते को अब खत्म कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों आखिर किस वजह से अलग हुए? टाइगर और दिशा के दोस्त ने दोनों के अलग होने का खुलासा करते हुए बताया है कि किस वजह से कपल का ब्रेकअप हुआ है.
टाइगर के दोस्त ने बताया कि, ‘जब से टाइगर अपने माता-पिता, जैकी और आयशा से अलग रहने लगे, तब से दिशा और टाइगर अमूमन साथ रहते थे, उन्हें एक साथ काफी समय बीत चुका था और दिशा को इस साल ऐसा लगने लगा था कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘दिशा ने टाइगर को बताया था कि वो उनसे शादी करना चाहती हैं लेकिन टाइगर ने इसे टाल दिया. बेशक, उन्होंने टाइगर को सिर्फ एक या दो बार से ज्यादा ही इस बारे में बताया होगा, लेकिन हर बार टाइगर का रिएक्शन, नहीं, अभी नहीं ही था.’ दिशा शादी करना चाहती थीं लेकिन टाइगर फिलहाल शादी करने के लिए तैयार नहीं थे.
बता दें, टाइगर इस समय कई फिल्मों की तैयारी में हैं और वो इस समय शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते थे. टाइगर का मानना था कि इस वक़्त दोनों को अपने करियर पर फोकस करना चाहिए, इसलिए उन्होंने दिशा को शादी के लिए मना किया था.
एक समाचार चैनल से बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने बेटे के ब्रेकअप पर पहली बार कुछ कहा था। इस सवाल को लेकर वह कहते हैं- वो दोनों (दिशा-टाइगर) हमेशा से दोस्त थे और अभी भी हैं। मैंने उन दोनों को साथ में हैंगआउट करते देखा है। वह हंसते हुए आगे कहते हैं, इसलिए नहीं कि मैं अपने बेटे की लव लाइफ को ट्रैक करता हूं। ये आखिरी चीज होगी जो मैं करूँगा, उनकी प्राइवेसी में झांकना। मुझे ये लगता है कि वो दोनों एक अच्छे दोस्त हैं। काम के सिवा भी वो दोनों एक दूसरे के साथ अक्सर समय बिताते हैं। जैकी की इस बात से तो ऐसा ही लग रहा है जैसे दोनों के बीच दुरी आ ही गई है।
Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…