मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. उनका नाम लगातार राहुल मोदी के साथ जुड़ता रहा है. वो हाल ही में जब अनंत अंबानी की प्री- वेडिंग सेरेमनी में जामनगर पहुंची थीं, उनके साथ राहुल भी दिखे थे. फिर पिछले दिनों मीडिया रिपोर्टस में कहा गया कि श्रद्धा और राहुल अपने रिश्ते का जल्द ऐलान करने वाले हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों परिवार में ये जोड़ी काफी पसंद है. इन सारी चर्चा के बीच एक्ट्रेस की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें श्रद्धा ने “R” अक्षर का लॉकेट पहना है. फिर क्या लोगों की नजरें टिक गई और लोग सवाल करने लगे.
दरअसल, श्रद्धा ने रविवार, 24 मार्च को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर किया. इसमें श्रद्धा ने पर्पल कलर का नाइट सूट पहना है. एक्ट्रेस मस्ती के अंदाज में पोज देते दिख रही हैं. उनके पोज को उनके फैंस काफी पंसद कर रहे हैं, लेकिन इन सबके अलावा एक्ट्रेस का लॉकेट लाइमलाइट में आ गया. जिसने लोगों का ध्यान खींचा. श्रद्धा ने जो चैन पहना है इस चैन पर R लिखा है.
श्रद्धा ने फोटो शेयर कर लिखा कुछ नही “वीरो संडे है तो कुछ नही कर रही.” अब इसपर लोग जमकर कमेंटस कर रहे है. एक ने पूछा “R” का मतलब क्या है? दूसरे यूजर ने लिखा “R” का मतलब रिचर्ड है. तीसरे ने लिखा “R” अक्षर का पेंडेंट क्या मतलब? इस तरह की कई रिएक्शन श्रद्धा को मिल रहे है. इसके साथ ही कई यूजर राहुल मोदी के साथ उनका नाम जोड़ रहे है. हां लेकिन अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई रिएक्शन सामने नही आया है.
राहुल मोदी एक फिल्म राइटर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने “प्यार का पंचनामा2”, “सोनु के टीटू की स्वीटी” और “तू झूठी मैं मक्कार” जैसी फिल्मों में काम किया है.
श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्मों की बात की जायें तो वो “स्त्री 2” में नजर आयेगीं . इस फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में आपको, एक्टर पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव भी देखने को मिलेंगे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…