मुंबई: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉक्स ऑफिस में दस्तक दे चुकी है. हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्मों की तरह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. […]
मुंबई: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉक्स ऑफिस में दस्तक दे चुकी है. हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्मों की तरह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म की लागात को निकाल पाना बेहद मुश्किल है.
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए जवाब दिया है. जिसमें ‘द वैक्सीन वॉर’ के कलेक्शन को साझा करते हुए डिजास्टर को बताया गया है. बता दें कि एक एक्स हैंडल ने पोस्ट कर लिखा है कि, ‘द वैक्सीन वॉर का जीवनकाल 6 करोड़ के दायरे में है. हालांकि विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड शाहरुख खान और मीडिया पर निशाना साधने की हर कोशिश की लेकिन दर्शकों ने अपना फैसला सुना दिया है. ये अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर है.’
बता दें कि इस पोस्ट को देखने के बाद विवेक का गुस्सा फूट पड़ा है. बता दें कि सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान पर आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि अभिनेता शाहरुख की सोशल मीडिया एजेंसी ने मुझपर अटैक किया है. साथ ही उनकी एजेंसी द्वारा ट्रोल्स और बॉट्स बनाए गए हैं.
EARTHQUAKE: अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, मृतकों की संख्या बढ़कर 2,445 के पार पहुंचीं