नई दिल्ली: फिल्म सेट से वीडियो लीक होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ के सेट से एक्टर नागार्जुन का क्लिप वायरल हुआ था। इस पर डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने अपना दर्द बयां किया है। डायरेक्टर ने कहा है कि कुछ लोगों की वजह से उनकी महीनों की मेहनत बर्बाद हो गई। लोकेश कनगराज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- ‘एक रिकॉर्डिंग की वजह से कई लोगों की दो महीने की मेहनत बर्बाद हो गई। मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि इस तरह की हरकतों में हिस्सा न लें, क्योंकि ये पूरा अनुभव खराब कर देते हैं। थैंक्यू।’
आपको बता दें कि लोकेश कनगराज के पांच साल के फिल्मी करियर में दो बार ऐसा हुआ है जब उनकी फिल्मों के सेट से वीडियो लीक हुए हैं। इससे पहले उनकी फिल्म ‘विक्रम’ से सूर्या का वीडियो लीक हुआ था। अब ‘कुली’ से नागार्जुन का कैमियो लीक हुआ है जिसमें वह एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं। एक मिनट से भी कम समय का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। ऐसे में अब लोकेश कनगराज ने दुख जताया है।
इसी साल अगस्त में लोकेश कनगराज ने एक्स पर पोस्ट कर खुलासा किया था कि ‘कुली’ के लिए नागार्जुन को कास्ट कर लिया गया है। वह फिल्म में साइमन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में नागार्जुन के अलावा सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जुलाई में हैदराबाद में शुरू हुई थी और टीम ने अगस्त में चेन्नई में शूटिंग की थी। ‘कुली’ की रिलीज डेट की बात करें तो रजनीकांत स्टारर यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
यह भी पढ़ें :-
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…