साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन के लिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' पहुंचे थे, जहां कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से एटली कुमार के फैंस कपिल शर्मा से नाराज हो गए हैं।
नई दिल्ली : कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी मशहूर हैं। कपिल शर्मा अक्सर अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ में आने वाले मेहमानों के साथ मजाक करते नजर आते हैं। शो के दूसरे कलाकार भी मेहमानों और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तरह-तरह के चुटकुले सुनाते हैं। इस बीच कई बार ऐसा भी होता है कि मेहमानों को कपिल शर्मा की कोई बात बुरी लग जाती है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी ऐसा ही हुआ। साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जहां कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से एटली कुमार के फैंस कपिल शर्मा से नाराज हो गए हैं।
कपिल शर्मा ने एटली कुमार से बात करते हुए एक सवाल पूछा, जिसका डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने भी बड़े सधे हुए अंदाज में जवाब दिया। कपिल शर्मा एटली से कहते हैं- ‘आप इतने छोटे हैं, इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन गए हैं। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी से मिलने गए तो उसने पूछा- एटली कहां हैं?’ कपिल शर्मा का सवाल सुनकर एटली जवाब देते हैं- ‘मैं आपका सवाल काफी हद तक समझ गया हूं। मैं मुरुगादॉस सर का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की। उन्होंने मेरे लुक्स पर नहीं बल्कि नैरेशन पर ध्यान दिया और मुझे लगता है कि किसी को भी उसके लुक्स से नहीं बल्कि उसके दिल से जज करना चाहिए।’
शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ से बॉलीवुड में धूम मचाने वाले एटली कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर उनके फैंस ने नाराजगी भी जताई है। एटली कुमार के फैंस का मानना है कि ऐसा सवाल पूछकर कपिल शर्मा उनके लुक्स का मजाक उड़ा रहे हैं। एटली से ऐसा सवाल पूछने पर कपिल शर्मा की आलोचना भी हो रही है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कपिल ने मजाक में कुछ ऐसा कहा हो जिससे कोई स्टार, सेलेब या उनके फैंस निराश हुए हों।
बता दें, एटली इन दिनों ‘बेबी जॉन’ को लेकर चर्चा में हैं। एटली बतौर निर्माता बेबी जॉन लेकर आ रहे हैं, जिसमें वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की लीड कास्ट की हर तरफ चर्चा हो रही है, इसके साथ ही फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी काफी चर्चा में है. फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि सलमान खान फिल्म में एक्शन सीन के साथ धमाकेदार एंट्री करते नजर आएंगे.