Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अशोक चक्रधर लिखेंगे आशुतोष गोवारिकर की पानीपत के डायलॉग, संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सैनन फिल्म

अशोक चक्रधर लिखेंगे आशुतोष गोवारिकर की पानीपत के डायलॉग, संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सैनन फिल्म

आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही फिल्म पानीपत में हिंदी साहित्य व हास्य-व्यंग्यकार अशोक चक्रधर का नाम भी जुड़ चुका है. हिंदी हास्य-व्यंग्य शैली में अहम योगदान देने वाले अशोक चक्रधर संजय दत्त, अर्जुन कपूर व कृति सेनन की फिल्म पानीपत के लिए डायलॉग यानी सवांद लिखेंगे.

Advertisement
ashok chakradhar write Dialogues of Panipat
  • August 30, 2018 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत आने वाली है जिसके लिए हिंदी साहित्य, कवि व हास्य-व्यंग्यकार अशोक चक्रधर का नाम भी जुड़ गया है. हिंदी साहित्य के जाने माने नाम और पद्मश्री से नवाजे जा चुके अशोक चक्रधर फिल्म पानीपत के लिए सवांद यानी डायलॉग्स लिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म पानीपत में सजंय दत्त अफगान किंग खान की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर और कृति सैनन भी दिखाई देंगे.

बॉलीवुड डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ट्विटर पर अशोक चक्रधर की फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हमें खुशी है कि अशोक चक्रधर फिल्म पानीपत के लिए संवाद लिखेंगे. हम आपका 18वीं शताब्दी में स्वागत करते हैं.

बता दें जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंदी व पत्रकारिता विभाग में प्रोफेसर पद पर भी अशोक चक्रधर रह चुके हैं. अगर इनकी प्रमुख रचनाओं की बात करें तो जो करे सो जोकर, तमाशा, भोले भोले, सो तो है, बोलगप्पे, रंग जमा लो और पचास साल की पेटी आदि रचनाएं प्रमुख हैं. अशोक चक्रधर जी भारत सरकार के सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है. अशोक चक्रधर खुद बोल बसंतो और छोटी सी आशा सीरियल में अभिनय कर चुके हैं.

फिल्म पानीपत की बात करें तो यह फिल्म इतिहास के पन्नो से जुड़ी है. पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित फिल्म पानीपत में मराठा साम्राज्य और अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली की बीच की लड़ाई को ही दिखाया जाएगा. इस फिल्म में संजय दत्त अफगान किंग के रूप में नजर आने वाले हैं.

मराठी फिल्म ‘आपला मानुष’ की हिंदी रीमेक में करीना कपूर हुईँ फाइनल, आशुतोष गोवारिकर करेंगे डायरेक्ट !

‘पानीपत’ में इन महान योद्धाओं की भूमिका अदा करते नजर आएंगे संजय दत्त और अर्जुन कपूर

Tags

Advertisement