Advertisement

Anurag Kashyap ने शेयर की Toilet Post, जमकर हो रही ट्रोलिंग

नई दिल्ली : अपने विटी(Witti) सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप इन दिनों अपने एक और पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस पोस्ट में उन्होंने टॉयलेट की तस्वीर साझा की है. इस टॉयलेट की तस्वीर को लेकर अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. […]

Advertisement
  • November 16, 2022 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अपने विटी(Witti) सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप इन दिनों अपने एक और पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस पोस्ट में उन्होंने टॉयलेट की तस्वीर साझा की है. इस टॉयलेट की तस्वीर को लेकर अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. लेकिन क्या है अनुराग के इस टॉयलेट पोस्ट की कहानी? आइए जानते हैं पूरा मामला।

ये है टॉयलेट पोस्ट का कैप्शन

इन दिनों अनुराग कश्यप पेरिस में है जहां उन्होंने Hôtel Particulier Montmartre के टॉयलेट की तीन फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में वह लिखते हैं- ‘जिस टॉयलेट में ब्रैड पिट (अमेरिकन एक्टर), कैमरून डियाज (अमेरिकन एक्ट्रेस), जैक्स शिराक (फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति) ने पेशाब किया हो उसी का इस्तेमाल करना मेरे लिए गर्व की बात है.’ अनुराग कश्यप की ये पोस्ट देखने वालों का दिमाग ही चकरा गया है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स की इसे देख कर हंसी नहीं रुक रही है तो कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. शमा सिकंदर, जरीन खान, विशाक नायर जैसे बॉलीवुड स्टार्स ने भी इसपर रिएक्शन दिया है. कई लोगों ने अनुराग को पागल बताते हुए रोस्ट भी किया है.

पोस्ट पर हुए रोस्ट

एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, कैसे वो लेडीज रूम में गए? दूसरे सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा- ‘उम्र हो रही है इनकी, कहां गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी मूवीज और कहां ऐसे बकवास पोस्ट्स.’ एक और अन्य यूज़र ने लिखा, ‘आपके ऐसे दिन भी आयेंगे सोचा ना था.’ एक यूज़र ने डायरेक्टर को वेस्टर्न वर्ल्ड से ऑब्सेशन रखने वाला मानसिक रूप से गुलाम व्यक्ति बता दिया है. एक अन्य यूज़र ने तो अनुराग को लो लेवल का बताते हुए अनफॉलो करने की बात कह दी है. इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूज़र्स अनुराग से नाराज़गी जता रहे हैं. उनकी मानसिकता को लेकर भी कई तरह की बातें बन रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज दोबारा बॉक्स ऑफिस पर पिटी थी.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Advertisement