मुंबई. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह बनी उनकी एक फोटो जिसे अनुराग ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में अनुराग मनमर्जिंया एक्ट्रेस तापसी पन्नू की गोद में बैठे दिखाई दे रहे हैं. जबकि तापसी पन्नू अनुराग कश्यप को अपनी गोद में बैठाकर काफी खुश नजर आ रही हैं. अनुराग के इसी पोज की वजह से अब वह इंस्टाग्राम ट्रोर्लस के निशाने पर आ गए हैं. इस फोटो की वजह अनुराग को अब जमकर ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें खरी खोटी सुनाई जा रही है. फोटो में जहां कुछ यूजर्स उन्हें एक निर्देशक होने की नसीहत दे रहे हैं तो कुछ यूजर उन्हें कलाकारों की इज्जत करने के लिए कह रहे हैं. अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अगली फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग के सिलसिले में पिछले कुछ समय से फिल्म की पूरी यूनिट के साथ अमृतसर में बिजी हैं.
शूटिंग के दौरान खींची इस फोटो को शेयर करने से अनुराग अब ट्रोल हो रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, ‘आपको यही करना चाहिए जब एक्टर आपकी सीट ले ले और आपकी उम्र और वरिष्ठता के बारे में भी कुछ विचार भी न करे’.अब उनकी इस पोस्ट पर इंस्टाग्राम यूजर्स और तापसी के कुछ फैंस भी अनुराग पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि ‘कम से कम उसके पैर तो देखो. वहीं कुछ फैंस ने कहा ‘बच्चे की जान लोगे क्या’. बता दें अनुराग की फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है. इस फिल्म में तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रही है जबकि इसका निर्माण आनंद एल. राय कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए अभिषेक बच्चन पूरे दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…