Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ को किया प्रपोज, कहा- बन जा तू मेरी रानी

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ को किया प्रपोज, कहा- बन जा तू मेरी रानी

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें उनके दोस्त और डायरेक्टर अली अब्बास जफर उन्हें परेशान कर रहे हैं. अली की इस हरकत कैटरीना पूरी तरह से इग्नोर कर रही हैं. कैटरीना का ये वीडियो शायद उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग के दौरान का हैं. दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement
  • April 3, 2018 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम पर फैंस को उनके अलग अलग मूड देखने को मिलते है. कैटरीना सोशल मीडिया पर अपने फिल्मों के सेट से खूबसूरत फोटो शेयर कर रही हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते है. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने सबसे अच्छे दोस्त और पसंदीदा निर्देशक अली अब्बास जफर का एक वीडियो पोस्ट किया हैं जिसमें वह उन्हें परेशान करते नजर आ रहे है. इस वीडियो में कैटरीना ने अपने कान बंद कर रखे हैं और कैमरे से मुंह मोड़ लिया है क्योंकि अली उन्हें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. अली कैटरीना के पास बैठकर स्पीकर पर हिट सॉन्ग बन जा तु मेरी रानी फुल वॉल्यूम पर बजा रहे हैं जिससे कैटरीना काफी परेशान हो गई है. इस वीडियो पोस्ट के साथ कैटरीना ने कैप्शन लिखा- “अली अब्बास जफर चाहते है कि मैं उनके साथ गाऊं और मुझे परेशान कर रहे है. सिंगर गुरु रंधवा का यह गाना बॉलीवुड में काफी हिट है.

इससे पहले एकटर कार्तिक आर्यन भी करीना कपूर खान के लिए यही गाना गा रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. करीना और कार्तिक दोनों ही इस वीडियो में गाते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बता दें, अली और कैटरीना काफी पुराने दोस्त हैं. दोनों ने पहली बार 2009 में फिल्म न्यूयॉर्क में एकसाथ काम किया था. अली उस समय सहायक निर्देशक थे. उसके बाद उन्होंने बतौर डायरेक्टर 2011 मेरे ब्रदर की दुल्हान के साथ निर्देशन की शुरुआत की, जिसमें कैटरीना लीड हीरोइन थी. फिर उन्होंने एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में साथ काम किया और दोनों ही फिल्मे हिट हुई. अगर खबरों की माने तो, कैटरीना को अली की अगली फिल्म भारत के लिए भी संपर्क किया गया है, जिसमें सलमान खान शामिल है.

https://www.instagram.com/p/BhEcqQGg1Wf/?utm_source=ig_embed

भारत में सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा नहीं कैटरीना कैफ करेंगी रोमांस!

इसाबेल कैफ के साथ ओ ओ जाने जाना पर सलमान खान करेंगे डांस, इस फिल्म से करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू

Tags

Advertisement