Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dipika Kakar Ibrahim Welcome: बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ को पति शोएब इब्राहिम ने बाहों में उठाकर कराया गृह प्रवेश, मिला ऐसा ग्रैंड वेलकम

Dipika Kakar Ibrahim Welcome: बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ को पति शोएब इब्राहिम ने बाहों में उठाकर कराया गृह प्रवेश, मिला ऐसा ग्रैंड वेलकम

Dipika Kakar Ibrahim Welcome: सलमान खान के बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम आज घर पहुंचीं. इस दौरान उनका शानदार स्वाागत किया गया. उनके पति शोएब इब्राहिम ने उन्हें अपनी बाहों में उठाकर लिव इन रूम तक लेकर गए. इसके बाद उनकी सास ने दीपिका को किस किया. दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस में श्रीसंथ को हराकर खिताब जीता. इस दौरान दीपिका को 30 लाख रुपये का नकद चेक सलमान खान ने भेंट किया.

Advertisement
Dipika Kakar Ibrahim Welcome: Salman Khan Bigg Boss season 12 winner Dipika Kakar reached home and her grand welcome, video viral
  • December 31, 2018 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के बिग बॉस सीजन 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ इब्राहिम आज घर पहुंचीं. इस दौरान उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. उनके पति शोएब इब्राहिम उन्हें घर के दरवाजे से गोद में उठाकर लिव इन रूम तक लेकर गए. इस दौरान लिव इन रूम को खास तरह से सजाया गया. रूम में चारों तरफ दीपिक कक्कड़ की फोटो नजर आ रही थीं. ये उनकी सभी फोटो बिग बॉस सीजन 12 की हैं. दीपिका कक्कड़ ने घर पहुचने के बाद ज्यादातर ट्रॉफी अपने हाथ में लिए नजर आईं. इस उपलब्धि से बेहद खुश दीपिका की सास ने उन्हें किस किया. इस दौरान ब्लैक ड्रेस में दीपिका काफी आकर्षक दिख रही थीं.

गौरतलब है तीन महीने तक चले बिग बॉस सीजन 12 में अंतिम टॉप 5 प्रतिभागी बचे थे जिनमें करणवीर वोहरा, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, एस श्रीसंथ और दीपिका कक्कड़ थे. अंतिम दिन शुरूआत में ही करणवीर वोहरा और उसके बाद रोमिल चौधरी शो सो बाहर हो गए. वहीं दीपक ठाकुर ने 20 लाख रुपये लेकर शो से बाहर होना मुनासिब समझा. इसके बाद श्रीसंथ और और दीपिका कक्कड़ के बीच कड़ा मुकाबला था. ये कह पाना मुश्किल था कि इसमें से कौन बिग बॉस 12 की ट्रॉफी जीतेगा. श्रीसंथ का बिग बॉस में बड़ा ही आक्रामक रवैया रहा वहीं दीपिका कक्कड़ उस समय भी संयम बनाए रखीं जब घर में रहने वाले लोगों ने उन पर छींटाकशी की.

https://www.instagram.com/p/BsDJsHXhzLQ/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1sbjc6g8veag2&fbclid=IwAR1hzll2GdB8wOiKsHzJWR2hKRlLWuzCUWTYTWxXzbfaMwUci3EI1qhjB9k

इसके बाद दीपिका कक्कड़ को बिग बॉस सीजन 12 का विजेता घोषित किया गया. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. बिग बॉस की विनर बनने के बाद दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने उन्हें फिनाले में ही गोद में उठा लिया. सलमान खान ने दीपिका को विनिंग प्राइज के तौर पर 30 लाख रुपये का चेक दिया. बता दें कि दीपिका कक्कड़ टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उनका पहचान ससुरा सिमर का और झलक दिख ला जा 8 से बनीं. इसके अलावा वह साल 2018 में आई हिंदी फिल्म पलटन में कैप्टन की भूमिका निभा चुकी हैं.

Bigg Boss 12 winner Dipika Kakar Prize Money Gift: बिग बॉस सीजन 12 जीतने पर दीपिका कक्कर पर हुई इनामों की बारिश

Bigg Boss 12 winner Dipika Kakar Ibrahim profile: बिग बॉस सीजन 12 की विनर रही दीपिका कक्कर के बारे में जानिए कुछ खास बातें

Tags

Advertisement