Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का ग्रैंड रिसेप्शन, रॉयल लुक में नजर आए टीवी कपल

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का ग्रैंड रिसेप्शन, रॉयल लुक में नजर आए टीवी कपल

टीवी एक्टर्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम रिसेप्शन पार्टी में रॉयल लुक में दिखे. उनकी रिसेप्शन पार्टी में टीवी जगत के कई सितारे मौजूद हुए थे. रिसेप्शन पार्टी में दिपिका और शोएब जमकर किया डांस. उनके रिसेप्शन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Advertisement
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim wedding reception
  • February 27, 2018 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीवी एक्टर्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने कल रात मुंबई में रिसेप्शन पार्टी में रॉयल लुक में दिखे. उनकी रिसेप्शन पर टीवी जगत के कई सितारे मौजूद हुए थे. रिसेप्शन पार्टी में दिपिका और शोएब जमकर किया डांस. उनके डांस का वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दीपिका और शोएब ने 23 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे है. दीपिका और शोएब का निकाह शोएब के होमटाउन में पढ़ा गया है. दीपिका ने गोल्डन कलर का लंहगा पहना हुआ था. तो वही शोएब लाल रंग के शेरवानी में किसी नवाब से कम नही लग रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका और शोएब डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते थे. दीपिका और शोएब जयपूर में रॉयल अंदाज में शादी करना चाहते थे लेकिन शोएब के परिवार वाले चाहते थे कि शोएब की शादी भी वहां हो जहां उनके माता पिता का निकाह हुआ था. इसलिए दिपिका और शोएब की शादी लखनऊ में हुई है. दीपिका शोएब का मुंबई रिसेप्शन काफी धमाकेदार रहा है इस पार्टी में छोटे पर्दे के सितारें उतरे हुए थे.

शोएब और दीपिका की पहली मुलाकात कलर्स टीवी के शो ससुराल सिमर का सेट पर हुई है. दीपिका और शोएब 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पहले दोनों अच्छे दोस्त बने उसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदली. वैलेंटाइन के डे के मौके पर शोएब ने नेशनल टीवी पर दीपिका को प्रपोज किया था. टीवी जगत में दीपिका और शोएब की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.

https://www.instagram.com/p/Bfq7fCeBpx6/?tagged=dipika

https://www.instagram.com/p/Bfq6_kllpvD/?tagged=dipika

https://www.instagram.com/p/Bfq6_KMBZ9Z/?tagged=dipika

https://www.instagram.com/p/BfqqbEyB-4X/?tagged=dipika

https://www.instagram.com/p/BfqqH8yB4Az/?tagged=dipika

https://www.instagram.com/p/BfqmnWXhGP9/?tagged=dipika

https://www.instagram.com/p/Bfq7kzxBySA/?tagged=dipika

शोएब इब्राहिम के साथ निकाह पढ़ने के लिए ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ ने किया धर्म परिवर्तन

श्रीदेवी की मौत का दुख मनाने अनिल कपूर के घर पहुंचे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर बीयर पीते हुए बिकीनी में शेयर की इतनी हॉट तस्वीर की भड़के यूजर्स और 

Tags

Advertisement