Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम निकाह के बाद दुआ मांगने पहुंचे हाजी अली दरगाह

Photos: ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम निकाह के बाद दुआ मांगने पहुंचे हाजी अली दरगाह

'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. निकाह के बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाजी अली की दरगाह पर पहुंचे. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

Advertisement
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
  • March 6, 2018 1:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: मशहूर टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी की खबरों को लेकर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में रहे हैं. अब शादी के बाद भी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल निकाह के बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाजी अली की दरगाह पर पहुंचे हैं. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम निकाह के बाद हनीमून पर न जाकर दोनों यूपी के मोदाहा हमीरपुर में हाजी अली की दरगाह पर पहुंचे. यहां उन्होंने बहुत सारी तस्वीरें भी क्लिक की हैं. इतना ही नहीं दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दीपिका कक्कड़ रेड कलर का गाउन पहने नजर आ रही हैं तो वहीॆ शोएब इब्राहिम येलो कलर का पठानी कुर्ता और ब्लैक कलर के सलवार के साथ सिर पर ब्लैक रंग साफा बांधे नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bf3Fg4uBJzQ/?hl=hi&taken-by=shoaib2087

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim recently tied the knot in a private ceremony

https://www.instagram.com/p/Bf3Fg4uBJzQ/?hl=hi&taken-by=shoaib2087

https://www.instagram.com/p/BftCfINlOKj/?hl=hi&taken-by=theglamwedding_getthelook

https://www.instagram.com/p/Bff_fckFBKU/?hl=hi&taken-by=theglamwedding_getthelook

बता दें दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 26 फरवरी को मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन रखा था.  दीपिका और शोएब शादी के बाद से अपने करीबियों के साथ समय बिता रहे हैं और उनके साथ यादें सजो रहे हैं. वहीं होली के बाद दोनों खुशहाल जिंदगी की दुआ मांगने दरगाह पहुंचे. बताते चलें कि फिल्मी जगत की दुनिया में पिछले साल ही सुरवीन चावला-अक्षय ठक्कर, भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया और आश्का गोराडिया-ब्रेंटगोबल शादी के बंधन में बंधे. जिसके बाद हाल में ही दीपिका कक्कर और शोएब इब्राहिम शादी की.

बिग बॉस फेम रोशेल राव ने लंबे अफेयर के बाद कीथ सिकेरा संग रचाई शादी

इरफान खान की फिल्म Blackमेल का ट्रेलर रिलीज, अपनी ही पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल करते नजर आए इरफान

Tags

Advertisement