नई दिल्ली : 500 करोड़ में बनी प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष पर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है. यह फिल्म रामायण पर आधारित है जहां बीते 2 अक्टूबर को फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था. इस दौरान फिल्म में सैफ अली खान के लुक और VFX को लेकर खूब बवाल हुआ. इसी प्रकार फिल्म में हनुमान की भूमिका निभाने वाले देवदत्त गजानन नागे के लेदर पहनने को लेकर भी खूब हंगामा हो रहा है. अब प्रभास, सैफ और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष का रिव्यू ‘रामायण’ की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने किया है. उन्होंने फिल्म को लेकर कुछ नाराज़गी भी जताई है. दीपिका चिखलिया ने अपने इस रिव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म में इस्तेमाल किया गया VFX कुछ पसंद नहीं आया है.
दीपिका चिखलिया ने कहा, “आदिपुरुष का टीजर देखा और मुझे लगता है कि रामायण की कहानी जो सच्चाई और सात्विक्ता की कहानी है. मुझे रामायण को VFX से जोड़ना ठीक नहीं लगा हालांकि ये मेरा पर्सनल तेक है. लोग हनुमान जी के लेदर पहनने की बात कर रहे हैं हालाँकि टीजर में मुझे कुछ इतना साफ नजर नहीं आया. लेकिन अगर ऐसा है तो मेरा मानना है कि वाल्मिकी जी और तुलसी जी के कहानी ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. हमें उसको मेनटन करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे देश की धरोहर है.”
इसके अलावा फिल्म आदिपुरुष को लेकर ‘महाभारत’ फेम नीतीश भारद्वाज ने भी अपना रिव्यू किया है. बता दें, वह रामानंद सागर के इस ऐतिहासिक सीरियल में बतौर भगवान कृष्णा दिखाई दिए थे. नीतीश भारद्वाज कहते हैं, “मैंने टीजर देखा. अच्छा लगा कि फिल्ममेकर्स मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक अलग और अच्छा विजन दे रहे हैं. साधूओं ने ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ को लिखा था, टीजर मुझे पसंद आया है. अब मैं फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हूं.”
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…