Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • होटल के कमरे में दिनेश लाल यादव निरहुआ की इस हरकत से बेहोश होकर बिस्तर पर गिर पड़ीं आम्रपाली दुबे

होटल के कमरे में दिनेश लाल यादव निरहुआ की इस हरकत से बेहोश होकर बिस्तर पर गिर पड़ीं आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में निरहुआ कुछ बोलते हैं जिससे सुनने के बाद आम्रपाली दुबे बेहोश होकर बिस्तर पर गिर जाती है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में तो सुपर हिट है ही साथ ही दोनों अच्छे दोस्त भी हैं.

Advertisement
amrapali dubey nirahua video
  • August 14, 2018 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी सितारों का जलवा इन दिनों बॉलीवुड सितारों को टक्कर दे रहा है. एक से बढ़कर एक फिल्म जो धमाल मचा रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी सितारे पूरी तरीके से एक्टिव रहते हैं. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जहां फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाते हैं तो वहीं पर्दे से इतर भी इनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता हासिल करते हैं. फिलहाल निरहुआ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आम्रपाली के साथ एक वीडियो साथ किया है जिसमें को ऐसा कुछ बोलते हैं जिससे सुनने के बाद आम्रपाली बेहोश होकर बिस्तर पर गिर जाती है.

दरअसल निरहुआ इस वीडियो में धमाल फिल्म का वेणुगोपाल मुत्तु स्वामी अय्यर वाला डायलॉग पर लिपसिंक करते हैं. पहले तो इस वीडियो में आम्रपाली काफी खुश होती है लेकिन उसके बाद वो शॉक्ड हो जाती हैं और फिर बेहोश होकर बिस्तर पर गिर जाती हैं. बता दें आम्रपाली के साथ निरहुआ अक्सर ही ऐसे मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं वहीं आम्रपाली भी अपने वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस को खुश करती रहती हैं. एक दिन पहले वोदका गाने पर ठुमका लगाते हुए उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया था जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया. 

https://www.instagram.com/p/BmaSZ2gnAmm/?taken-by=dineshlalyadav

बता दें आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर सुपर हिट मानी जाती है. कहा ये जाता है कि ये जिस फिल्म में नजर आते है वो फिल्म सुपरहिट हो जाती है. हाल ही में दोनों फिल्म बॉर्डर में नजर आए थे इस फिल्म ने काफी धमाल मचाया. जल्द ही ये जोड़ी निरहुआ चलल लंदन में नजर आएंगे. इस फिल्म में भी आम्रपाली और निरहुआ की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. 

आम्रपाली दुबे के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने लगाया वोदका और करने लगीं झूमकर डांस

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने आम्रपाली दुबे से रचाई शादी, देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=IKsT0eNcOXQ

https://www.youtube.com/watch?v=-Ut9X8VUnII

 

Tags

Advertisement