Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dimpi Ganguly Pregnancy : डिंपी गांगुली तीसरी बार बनेंगी मां, बेबी बंप के साथ साझा की तस्वीर

Dimpi Ganguly Pregnancy : डिंपी गांगुली तीसरी बार बनेंगी मां, बेबी बंप के साथ साझा की तस्वीर

Dimpi Ganguly Pregnancy  नई दिल्ली, Dimpi Ganguly Pregnancy  बिग बॉस से नाम कमाने वाली अभिनेत्री डिंपी गांगुली ने अब अपनी तीसरी प्रेगनेंसी की घोषणा कर दी है. जहां उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दी. बनने जा रहीं हैं माँ टीवी की दुनिया में अपने अभिनय से चमकने वाली […]

Advertisement
Dimpi Ganguly Pregnancy :
  • March 22, 2022 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Dimpi Ganguly Pregnancy 

नई दिल्ली, Dimpi Ganguly Pregnancy  बिग बॉस से नाम कमाने वाली अभिनेत्री डिंपी गांगुली ने अब अपनी तीसरी प्रेगनेंसी की घोषणा कर दी है. जहां उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दी.

बनने जा रहीं हैं माँ

टीवी की दुनिया में अपने अभिनय से चमकने वाली अभिनेत्री डिंपी गांगुली एक बार फिर से गुड न्यूज़ देने जा रही हैं. पहले ही अभिनेत्री दो बच्चो की प्राउड माँ हैं और अब एक बार फिर उनके घर में खुशियां आने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने ये खुशखबरी अपने सोशल मीडिया से दी है.

बिग बॉस 8 का रह चुकी हैं भाग

बता दें की डिंपी गांगुली बिग बॉस 8 में आ चुकी हैं. उनकी शादी पहल राहुल महाजन से उनके स्वयंवर में हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक़ हो गया था. दोनों के बीच तलाक़ के बाद डिंपी ने दुबई के एक बिजनेसमैन रोहित रॉय से साल 2015 में शादी कर ली थी. साल 2016 में उन्हें बेटी रेआना को जन्म दिया. इसके बाद साल 2020 में भी वह एक बेटे के माता-पिता बनें अब एक बार फिर डिंपी और रोहित को माता-पिता बनने का अवसर मिलने जा रहा है.

आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर दी जानकारी

तीसरी बार माँ बनने की ख़ुशी डिंपी ने अपने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर साझा की. जिसमें उन्होंने अपने दोनों बच्चों के साथ तस्वीर साझा करते हुए एक छोटा सा नोट भी लिखा. फोटो में उनका बीटा उनकी गोद में है जबकि उनकी बेटी अपनी माँ के पेट पर आये बेबी बम्प को किश करती नज़र आ रहीं हैं. डिंपी के चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो भी साफ़ देखा जा सकता है. उन्होंने ये तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘मेरे लिए, सबसे अधिक संतुष्टिदायक और पूरा करने वाला प्यार, जो मैंने कभी अनुभव किया है, वह वह प्यार है, जो मुझे अपने बच्चों से मिलाता है. यह निस्वार्थ स्वार्थी लेकिन स्वार्थी निस्वार्थ प्रकार है, जब वे मदद नहीं कर सकते, लेकिन केवल अपने सबसे खुश, सबसे दुखद, गुस्से, नींद से भरी, कर्कश, सबसे भूखे पलों में सिर्फ आपके बारे में सोचते रहते हैं.’

यह भी पढ़ें:

Plane Crash in China: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 लोग थे सवार, आग की लपटों से घिरा पूरा इलाका

Advertisement