Advertisement

बॉबी गाने पर झूमकर नाची डिंपल कपाड़िया, दामाद अक्षय कुमार ने बनाया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ खूबसूरत इटली वेकेशन पर है. इटली में छुट्टियां मनाते हुए डिंपल कपाड़िया अपनी फिल्म बॉबी की धुन पर मस्त डांस कर रही है जिसका वीडियो अक्षय कुमार ने फैंस के साथ शेयर किया है. इटली की गलियों में घूमते हुए जैसी ही अभिनेत्री डिपंल कपाड़िया को अपनी पहली फिल्म बॉबी की धुन सुनाई दी तो वो खुशी से झूमने लगी.

Advertisement
बॉबी गाने पर झूमकर नाची डिंपल कपाड़िया, दामाद अक्षय कुमार ने बनाया वीडियो
  • October 10, 2018 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फैमिली के साथ इटली की खूबसूरत लोकेशन में अपना वेकेशन मना रहे है. इस वेकेशन पर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ बेटी नितारा और सासूं मां डिंपल कपाड़िया भी वेकेशन का भरपूर मजा ले रही हैं. इटली के गलियों में घूमने के दौरान डिंपल कपाड़िया अपनी फिल्म बॉबी का गाना सुनते ही मजे से डांस करने लगी.

अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने फिल्म बॉबी से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, और इतने सालों बाद इटली की सड़को पर घूमते हुए जैसे ही डिंपल कपाड़िया ने बॉबी गाने की धुन सुनी, वह डांस करने लगी. और उनको इस तरह डांस करते देख एक्टर अक्षय कुमार ने अपने फोन में उनका वीडियो बनाकर फैंस के साथ डांसिंग डिंपल कपाड़िया का ये वीडियो शेयर किया है. क्रीम मैक्सी ड्रेस पहने हुए वह वकाई बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.

अक्षय कुमार ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा-“जब आप इटली के एक छोटे से शहर में जाते हैं और संगीतकार बॉबी का गाना बजा रहा है. लाइफ खूबसूरत संयोग से भरी है. ट्विंकल खन्ना ने भी बेटी नितारा और अक्षय कुमार के साथ  अपने इटली वेकेशन की खूबसूरत फोटो शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/Botum5dA9jg/?hl=en&taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/Borb8X-gL_K/?hl=en&taken-by=akshaykumar

 

मामला दर्ज होने के बाद तनुश्री दत्ता के खिलाफ सामने आया अक्षय कुमार का फेक वीडियो ब्लॉक

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में एक साथ मस्ती करते नजर आएंगे अक्षय कुमार-रणवीर सिंह

Tags

Advertisement