Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: जब भरी महफिल में राजेश खन्ना के ‘जय जय शिव शंकर’ गाने पर अचानक झूमने लगीं डिंपल कपाड़िया…

Video: जब भरी महफिल में राजेश खन्ना के ‘जय जय शिव शंकर’ गाने पर अचानक झूमने लगीं डिंपल कपाड़िया…

अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना के गाने 'जय जय शिव शंकर' पर झूमती हुई नजर आ रही हैं. डिंपल कपाड़िया के डांस का यह वीडियो फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की शादी का है.

Advertisement
dimple kapadia dance
  • April 23, 2018 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही डिंपल कपाड़िया की एक तस्वीर सामने आई थी, डिपंल कपाड़िया अभिनेत्री अमृता सिंह और सारा अली खान के साथ पोज देती नजर आ रही थीं. अब डिंपल कपाड़िया का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में डिंपल अपने पति और बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना पर फिल्माए गए गाने जय जय शिव शंकर पर झूमती हुई नजर आ रही हैं. डिंपल कपाड़िया के डांस का यह वीडियो सोशल मीड़िया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

दरअसल यह वीडियो फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की शादी का है. इस फंक्शन में डिंपल कपाड़िया समेत बॉलीवुड के कई नामी स्टार पहुंचे थे. पार्टी में जैसे ही डीजे ने बैकग्राउंड पर राजेश खन्ना का गाना ‘जय जय शिव शंकर’ प्ले किया तो अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया खुद को रोक न पाई और  ‘जय जय शिव शंकर’ गाने पर सब कुछ भूलकर थिरकने लगीं. इस वीडियो में डिंपल कपाड़िया येलो और गोल्डन कलर के ड्रेस पहने इस गाने पर अचानक से झूमती हुई नजर आ रही हैं. वहीं सभी लोगों की निगाहें डिंपल पर टिकी नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bh2aWFMnbeT/?taken-by=viralbhayani

बता दें कि अभी भी कई फिल्मों में नजर आती रहती हैं. डिंपल कपाड़िया ने साल 1973 में राजेश खन्ना से शादी की थी. इसके बाद राजेश खन्ना और डिंपल साल 1982 में अलग हो गए थे. साल 1973 में ही डिंपल कपाड़िया 16 साल की उम्र में ऋषि कपूर के साथ फिल्म बॉबी में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं. इसके बाद डिंपल कई फिल्मों में नजर आईं.

सोनम कपूर की शादी की तैयारी हुई शुरु, सामने आई फोटो

Video: ‘राधा तेरी चुनरी ओ राधा तेरा छल्ला’ गाने पर जमकर थिरके करण जौहर, जया बच्चन ने उतारी नजर…

https://youtu.be/9lKI5b2dGWM

Tags

Advertisement