मुंबई. टीवी एक्टर करण परांजपे का 25 मार्च को उनके घर पर निधन हो गया. महज 26 साल में वह दुनिया को छोड़ कर चले गए. करण परांजपे पॉपुलर शो दिल मिल गए से अपने करियर शुरूआत की थी. शो में उनके द्वारा निभाएं गए जिगनेश के किरदार को बहुत पसंद किया गया है. करण अपनी मम्मी के साथ रहते थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नींद में हार्ट अटैक आया जिसकी वजह उनकी मृत्यु हो गई. करण परांपजे की मौत रात को सोते समय हुई थी. सबसे पहले उनकी मौत की खबर उनकी मां को हुई थी. करण अपने माता पिता की इकलौती संतान है.
उनकी मौत खबर की खबर से पूरा टीवी जगत काफी सदमें में हैं. टीवी एक्टर करन वाही उनके साथ सीरियल में काम कर चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर दुख जताते हुए उन्होंने लिखा प्रिय जिग्स तुम बहुत याद आओगे. करण परांजपे संजीवनी सीरियल में भी काम किया है. करण कई हिट सीरियल में काम कर चुके हैं. वह बतौर क्रिएटिव हेड के रूप को काम भी किया. एक्टर करण पंराजपे को पहले ही सीरियल से दर्शको से काफी प्यार मिला. उनके किरदार को सीरियल में काफी पसंद किया गया था.
26 साल की उम्र में करण का इस तरह से जाना फैमिली और फ्रेंड्स के लिए बहुत दुखदायी है. उनकी मौत से उनका परिवार काफी सदमें में हैं. इतनी कम उर्म हार्ट अटैक आना काफी चौकाने वाला था. करण की मौत से टीवी जगत काफी सदमें में है.
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…