मनोरंजन

दिलजीत जीत रहे हैं दुनिया का दिल, जमकर बुक हो रही फ्लाइट, फैंस कर रहे अंधाधुंध खर्च

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ जो नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. आप जानते ही होंगे दिलजीत इंडिया में दिल-इलुमिनाती टूर कर रहे है. जिसका क्रेज कुछ ऐसा है जिसको शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं है. दिलजीत दुनिया के कई बड़े शहर में पहले ही परफॉर्म कर चुकें है, फिर चाहे वो अमेरिका हो या कनाडा या फिर  न्यूजीलैंड और भी कई बड़े शहर के नाम इनमें शामिल है. बता दें कि दिलजीत के  कॉन्सर्ट की शुरुआत दिल्ली से होगी और आगे वो कारवां बढ़ता जाएगा. इनमें भारत के मेट्रो सिटी शामिल है जैसे हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ और चंडीगढ़. भारत के कई बड़े शहर में उनका  कॉन्सर्ट होगा. ये असम के गुवाहाटी में 29 दिसंबर को खत्म होगा.

उनके टिकट मिनटों में सेल हो गए जिससे नाखुश हो उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें टैग कर रील बना कर उनसे रिक्वेस्ट करते दिखे कि दिल्ली में एक दिन और एड किया जाए, जिसपर दिलजीत ने  अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डे-2 की अनाउंसमेंट कर दी है. आज यानी 9 अक्टूबर को जोमैटो के जरिये उनका टिकट बुक होगा जिसमें कई फैंस कयास लगाए बैठे है कि वे इस बार टिकट रिजर्व कर उनका शो देख पाएंगे.  कॉन्सर्ट  दिल्ली के साथ-साथ जयपुर और कोलकाता में भी होंगे. बता दें कि दिल्ली में उनका डे-2, 27 अक्टूबर को है.

टिकट का ऐसा पागलपन कहीं नहीं

दिलजीत के  कॉन्सर्ट  का टिकट दिल्ली में महज 15 मिनट में ही सोल्ड-आउट हो गया था. टिकट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जोमैटो के जरिये उसकी टिकट बुक होना शुरू हुई. उसमें कई कटेगरी थी जैसे- सिल्वर, गोल्ड और डायमंड आदि उनका प्राइज उसी हिसाब से निर्धारित था. लेकिन उसके बाद हुआ कुछ ऐसा जिसकी कल्पना कर पाना भी संभव नहीं. सिल्वर का बेस प्राइज महज 1500  था हालांकि उसे मिनट भी नहीं लगे 4000 से 10000 फिर और भी ज्यादा जा पहुंचने में . फैंस का ऐसा पागलपन था की दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य शहर जाकर देखने तक को तैयार है वे. हालांकि ऐसे भी लोग हैं जो टिकट खरीद उनको बलैक में लोगों से 10 गुने दाम तक बेच रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन लोग उसे खरीद भी रहे हैं . वो किसी भी हद में बस दिलजीत को देखना और सुनना चाहते हैं.

बिग्गेस्ट पंजाबी आर्टिस्ट ऑन दा प्लैनेट

दिलजीत ने अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत सन् 2002 में पंजाब के जालंधर में एक म्यूजिक एल्बम से शुरुआत  की फिर उनका एक एलबम ‘स्माइल’ चर्चा में आया जिसके बाद उन्होंने कई बड़े पंजाबी सिंगर के साथ काम किया है. उसके बाद उनका एक गाना ‘ड्यू यू नो’ और भी कई गाने ट्रेंड करते रहे और उन्होंने अपने नाम के जरिए पंजाबी इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली. सिंगर आते रहे और जाते रहे लेकिन दिलजीत मानों सदाबहार रहे और वो चलते रहे. बात तब चर्चा में आई जब दिलजीत ने ऑस्ट्रेलिया के कोचिला में परफॉर्म किया. मानों पूरे देश में और हर जगह उनके नाम के चर्चे होने लगे. उसके बाद दिलजीत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा दुनिया के सभी बड़े शहरों में उनके सो का सिलसिला जारी है और वे अपने कुल अपने गुरु, पंजाब और देश का नाम पूरी दुनिया में चमका रहे.

Neha Singh

निर्भीक और बेबाक हूं। शब्दों से खेलना अच्छा लगता है। देश दुनिया की व्यवस्थाएं चाहे वो अच्छी हो या बुरी जनता तक बिना किसी परत के पहुंचाना चाहती हूं, इसलिए पत्रकार भी हूं। राजनीति में रुचि है, साथ ही कभी कभी इतिहास के पन्ने भी खोल कर देखती रहती हूं।

Recent Posts

सर्दियों में चटकारे लगाकर खाएं मक्के की रोटी, मिलेगा बहुत सारे फायदें

ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…

14 minutes ago

छोटी से मोमबत्ती ने मचाया हाहाकार, घर में लगी आग झुलस गया पूरा परिवार

भागलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी के…

22 minutes ago

विराट कोहली कैच छोड़ने में नंबर 1, बाबर आजम का भी तोड़ा रिकॉर्ड

पिछले दो साल से कैच छोड़ने के लिस्ट मे ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर…

27 minutes ago

कैंसर का मरीज स्टेज 4 से ठीक हो सकता हैं! ये नवजोत सिंह सिद्धू ने कर दिखाया

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को चौथे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर था।…

32 minutes ago

यूक्रेन की मदद कर रहे देशों पर भी करेंगे हमला… बैलिस्टिक मिसाइल दागने के बाद बोले पुतिन

रूस और यूक्रेन के युद्ध में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल हुआ.…

41 minutes ago

महाराष्ट्र में ये नेता तय करेगा किसकी सरकार, अभी से ही डाले जा रहे डोरे

दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए चुनाव के परिणाम शनिवार को आ जाएंगे. दोनों…

45 minutes ago