मुंबई: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की अगली फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का पहला पोस्टर कल ही रिलीज किया गया था. यह फिल्म हॉकी के खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. जहां संदीप सिंह बायोपिक के पहले पोस्टर में आधी शक्ल दिलजीत दोसांझ की और आधी संदीप सिंह की नजर आ रही थी. वहीं फिल्म का दूसरा पोस्टर भी काफी शानदार है. इस पोस्टर में दिलजीत दोसांझ दो अलग-अलग रूप में नजर आ रहे हैं. जी हां फिल्म के इस पोस्टर में एक ओर दिलजीत व्हील चेयर पर बैठे दिख रहे हैं तो बैकग्राउंड में दिलीज का हॉक में सुपरहीरो अवतार उभर कर सामने आ रहे है, जिसमें वो काफी जोश में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दिलजीत दोसांझ की फिल्म के दूसरे पोस्टर पर बड़े फॉन्ट में ‘सुरमा’ भी लिखा है .
दिलजीत दोसांझ की फिल्म के दूसरे पोस्टर को भी तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए तरण आदर्श ने इसे शेयर करते हुए यह भी जानकारी दी है कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अंगद बेदी भी लीड रोल में नजर आएंगे. इससे पहले सोमवार को रिलीज किए गए टीजर पोस्टर ने भी काफी सुर्खियां बटोर ली है.
फिल्म के पहले पोस्टर को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा था कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म हॉकी लीजेंड संदीप सिंह पर आधारित फिल्म का टीजर पोस्टर. दिलजीत दोसांझ की अलगी फिल्म जो कि हॉकी लीजेंड संदीप सिंह की बायोपिक है इसे शाद अली डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. दिलजीत दोसांझ की यह फिल्म अगले साल 29 जून 2018 को रिलीज होगी.
दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में अपने करियर की शानदार शुरुआत शाहिद कपूर की फिल्म उड़ता पंजाब से की है. दिलजीत दोसांझ अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी में भी अहम भूमिका में नजर आए थे.
दिलजीत दोसांझ की अगली फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज, हॉकी लीजेंड के इस अवतार में आए नजर
कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी, फिरंगी के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेगा कॉमेडी किंग
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…