मुंबई : दिलजीत दोसांझ का 19 दिसंबर को मुंबई में एक कॉन्सर्ट था, जिसके लिए महाराष्ट्र प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी. अब इस मामले में सिंगर ने प्रशासन पर तंज कसा है. उन्होंने समुद्र मंथन का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी भगवान शिव की तरह जहर का प्याला पी लेंगे, लेकिन उसे अपने अंदर नहीं आने देंगे.
बात यह है कि दिलजीत के एक फैन पेज ने मुंबई में हुए कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर कहते नजर आ रहे हैं, ‘कल मैंने अपनी टीम से पूछा कि क्या मेरे पीठ पीछे कोई एडवाइजरी तो नहीं जारी की गई. तो टीम ने मुझसे कहा कि सब ठीक है लेकिन आज सुबह जैसे ही मैं उठा तो मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ फिर से एडवाइजरी जारी की गई है. हालांकि आप सभी बिल्कुल भी चिंता न करें. ये सारी एडवाइजरी मेरे ऊपर हैं, आप यहां जितना मजा लेने आए हैं, मैं आपको उससे दोगुना मजा दूंगा.’
दिलजीत ने कहा, ‘आज सुबह जब मैं योग कर रहा था, तो मेरे दिमाग में एक विचार आया। मुझे लगता है कि आज के शो की शुरुआत इसी से होनी चाहिए। जब सागर मंथन हुआ, तो अमृत देवताओं ने पी लिया, लेकिन जो विष निकला, उसे भगवान शिव ने पी लिया। शिव जी ने उस विष को अपने अंदर नहीं रखा, बल्कि अपने कंठ तक ही सीमित रखा। इसीलिए उन्हें नीलकंठ कहा जाता है।’
दिलजीत ने आगे कहा, ‘तो यही सीखने को मिला कि जिंदगी और दुनिया आपके ऊपर जो भी जहर फेंके, उसे कभी अपने अंदर प्रवेश न करने दें। अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़ें। लोग आपको रोकेंगे, आपको टोकेंगे… चाहे जो भी हो, वे जितनी कोशिश करना चाहें कर सकते हैं, लेकिन आपको खुद को अंदर से परेशान नहीं होने देना चाहिए।’
दरअसल, दिलजीत का 15 नवंबर को हैदराबाद में एक कॉन्सर्ट था। इससे पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया था।
तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी की ओर से जारी नोटिस में गायिका को लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा जैसे गाने न गाने को कहा गया है। महिला एवं बाल कल्याण और विकलांग तथा वरिष्ठ नागरिक विभाग की ओर से यह नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें ;-
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को सेंसरबोर्ड से मिला UA सर्टिफिकेट, इस दिन होगी रिलीज
Look Back 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए यादगार रहा ये साल, मिली सबसे बड़ी खुशी
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…
शॉर्ट फिल्म अनुजा को ऑस्कर 2025 के लिए चुना गया है. 180 क्वालिफाइंग एंट्रीज में…
पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, जिस पर…
पुणे में सहजीवन व्याख्यानमाला में अपनी बात रखते हुए मोहन भागवत ने कहा कि अब…