बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सूरमा’ इस शुक्रवार यानि 13 जुलाई को रिलीज हो रही है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी. बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणबीर कपूर की फिल्म संजू कमाई कर रही है. लेकिन दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा के साथ इस शुक्रवार को कृष्णा अभिषेक, रजनीश दुग्गल की फिल्म तेरी भाभी है पगले और आशुतोष राणा, साक्षी चौधरी, एजाज खान की फिल्म ये कैसा तिकड़म रिलीज होने जा रही है.
बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह बाद कोई मेनस्ट्रीम फिल्म रिलीज हो रही है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. जानकारों का यह भी कहना है कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले कोई रिकॉर्ड ना तोड़ पाए या बना पाए लेकिन फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. इसका कारण है सिनेमा हॉल में या तो पुरानी फिल्में लगी होंगी या जो लगी होंगी वो तापसी और दिलजीत के सामने मुकाबले में नहींं होंगी तो ऑडियंस के पास च्वाइस कम होंगे और जिन्हें वीकेंड पर फिल्म देखनी होगी वो इस फिल्म को चूज करेंगे.
बता दें कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म है. फिल्म दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा को शाद अली द्वार डायरेक्ट किया है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म सूरमा को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Soorma Song Pardesiya: हेमंत बृजवासी की आवाज में सुनिए दिलजीत दोसांझ की सूरमा का नया गाना परदेसिया
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…